लंबे समय बाद पुरानी दोस्त हेमा मालिनी से मिलकर ताजा हुईं सायरा बानो की यादें, बोलीं- हमने उन सुनहरे दिनों को फिर से जीया
Monday, Aug 18, 2025-10:56 AM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी और दिग्गज एक्ट्रेस सायरा बानो बहुत अच्छी दोस्त हैं। हालांकि, वो अपनी प्रोफेशनल लाइफ में बिजी रहती हैं, जिसके चलते महीनों-महीनों उनकी मुलाकात नहीं हो पाती। ऐसे में हाल ही में उनके लिए ऐसा सबब बन गया, जब काफी लंबे समय बाद दोनों की मुलाकात हुई। एक्ट्रेस सायरा बानो ने इस मुलाकात की तस्वीर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की हैं, जो फैंस के बीच खूब वायरल हो रही है।
हालांकि, वह अपनी प्रोफेशनल लाइफ में बिजी होने की वजह से एक-दूसरे मिल नहीं पाती हैं। इसी बीच अब सायरा बानो ने हेमा के साथ इंस्टाग्राम पर एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह पोज देते नजर आ रही हैं। इसी के साथ एक लंबा नोट भी लिखा और बताया की उन्होंने एक-दूसरे संग कई यादगार किस्से शेयर किए, जिन्हें वह कभी नहीं भूल सकते हैं। सायरा बानो ने शनिवार को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर ये प्यारी तस्वीरें पोस्ट कीं।
80 साल की सायरा बानो ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर करते हुए बताया कि वे दोनों बहुत लंबे समय से एक-दूसरे से मिलने का सोच रही थीं। शेयर की गई तस्वीरों में सायरा व्हाइट सूट में काफी कूल लग रही हैं, जबकि हेमा मालिनी पीच कलर के आउटफिट में खूबसूरत दिख रही हैं।
इस पोस्ट के कैप्शन में सायरा ने लिखा- 'देखिए, हेमा और मैं बहुत लंबे समय से एक-दूसरे से मिलना चाहते थे, लेकिन जिंदगी ने हमें अपने तरीके से अलग रखा। कुछ समय पहले ही उन्होंने मुझे फोन किया और मुझे पता भी नहीं चला कि वो मेरे दरवाजे पर थीं। हमने साथ में कुछ खूबसूरत वक्त बिताए, यादों में डूबे, उन सुनहरे दिनों को फिर से जीया और उन कहानियों पर हंसी-मजाक किया जिन्हें वक्त कभी नहीं मिटा सकता।'
सायरा बानो ने 1967 में अपनी फिल्म 'दीवाना' के सेट पर 'शोले' की बसंती से हुई पहली मुलाकात को याद किया, जिसमें उन्होंने राज कपूर के साथ अभिनय किया था।
सायरा ने आगे लिखा, 'मैं पहली बार हेमा से 1966 में राज कपूर साहब की फिल्म दीवाना के सेट पर मिली थी। वो अपने निर्माता अनंतस्वामी के साथ चेंबूर स्थित आरके स्टूडियो आई थीं और मुझे याद है कि मैं उनके खूबसूरत रूप को देखकर सभी की तरह उनकी फैन हो गईं। इसके तुरंत बाद, हम साउथ के मनोरम कृष्णा राज सागर बांध पर एक साथ शूटिंग करते हुए फिर मिले। हमारे कमरे सटे हुए थे और शाम को मेरी मां, हेमा, उनकी मां और मैं बड़े बरामदे में बैठकर अपनी खूबसूरती के राज एक-दूसरे को बता रहे थे। मैंने उन्हें याद दिलाया कि कैसे अम्मा ताजगी और खुशबू के लिए अपने बालों में लोबान लगाती थीं। एक ऐसी बात जिसे सुनकर वे दंग रह गई और फिर हंस पड़ीं कि मुझे कितना कुछ याद है।'
एक्ट्रेस ने आगे और लिखा, 'मुझे यह भी याद आया कि कैसे दिलीप साहब और मैंने मद्रास में अनंतस्वामी द्वारा आयोजित एक बैठक में उन्हें प्रेस से मिलवाया था। दिलीप साहब बहुत प्यारे और विनम्र थे।'
दिग्गज एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने हाल ही में एक रियलिटी शो देखा था जहां हेमा मालिनी ने अपने पति और एक्टर धर्मेंद्र के साथ डांस किया था और यह देख उनका दिल खुश हो गया था। उन्होंने आगे कहा, 'कुछ समय पहले एक रियलिटी शो में उन्हें और धर्म जी को इतनी खूबसूरती से डांस करते देखकर मेरा दिल खुश हो गया था। मेरे आंखों में खुशी के आंसू थे। धर्म जी ने उन्हें अपनी बांहों में भर लिया था और यह सब देख मुझे उनकी याद आ गई थी। उस दिन वह हंसी थीं और अपनी चचेरी बहन प्रभा, जो उनके साथ आई थीं। उनको बताया था कि 'सायरा जी' को कितना याद करती हैं।'