IMDb Top 10 एक्टर्स 2025 की लिस्ट में शामिल ''सैयारा'' स्टार्स, अहान पांडे और अनीत पड्डा ने मारी बाजी

Thursday, Dec 04, 2025-02:05 PM (IST)

मुंबई. अहान पांडे और अनीत पड्डा की डेब्यू फिल्म ‘सैयारा’ ने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था। यह फिल्म न सिर्फ ब्लॉकबस्टर साबित हुई, बल्कि कई नए रिकॉर्ड भी बनाए। इस सफलता ने दोनों नए कलाकारों अहान और अनीत को रातोंरात सुर्खियों में ला दिया। अब इस उभरती हुई जोड़ी ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। IMDb ने वर्ष 2025 के लिए Most Popular Indian Stars की सूची जारी की है, जिसमें अहान पांडे नंबर 1 और अनीत पड्डा नंबर 2 स्थान पर पहुंच गई हैं।


IMDb की लिस्ट में क्यों छाए अहान–अनीत?

IMDb ने यह रैंकिंग दुनिया भर में 25 करोड़ से ज्यादा मासिक दर्शकों के पेज व्यू और लोकप्रियता के आधार पर तय की है। इससे पहले अगस्त 2025 में भी अहान पांडे और अनीत पड्डा को IMDb का ब्रेकआउट स्टार स्टारमीटर अवॉर्ड दिया जा चुका है।


अहान पांडे ने जताई खुशी

अहान ने अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए कहा- “पहली ही फिल्म के बाद 2025 की IMDb की मोस्ट पॉपुलर इंडियन स्टार्स लिस्ट में सबसे ऊपर आना मेरे लिए किसी सपने से कम नहीं है। यह सम्मान मुझे अपनी कला और जिम्मेदारियों को लेकर और भी सजग बनाता है। इससे मुझे आगे के सफर के लिए नई ऊर्जा मिलती है।”

अहान ने इस उपलब्धि के लिए फिल्म के निर्देशक मोहित सूरी और यशराज फिल्म्स के प्रमुख आदित्य चोपड़ा का भी खास तौर पर धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि 'सैयारा' ने उनके करियर की राह बदल दी।

दूसरे स्थान पर अनीत पड्डा

IMDb लिस्ट में अनीत पड्डा को दूसरा स्थान मिला है। वे भी इस उपलब्धि से बेहद भावुक और खुश हैं। उन्होंने कहा- “‘सैयारा’ ने मेरी जिंदगी को जिस तरह बदला है, उसे मैं अभी भी समझने की कोशिश कर रही हूं। मेरे काम से अलग-अलग देशों और भाषाओं के लोग जुड़ पाए। यह मेरी उम्मीदों से कहीं ज्यादा है। यह अनुभव मेरे लिए बेहद कीमती है।”

इसी के साथ फिल्म के डायरेक्टर मोहित सूरी को भी IMDb की Most Popular Indian Directors लिस्ट में पहला स्थान मिला है। ऐसे में अहान पांडे, अनीत पड्डा और मोहित सूरी की यह तिहरी सफलता 2025 की सबसे बड़ी उपलब्धियों में गिनी जा रही है। ‘सैयारा’ की पूरी टीम के लिए यह उपलब्धि उनके करियर को नई ऊंचाइयों पर ले जाने वाली साबित हो रही है।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News