सैयामी खेर और अभिषेक की फिल्म ''घूमर'' ने उज़्बेकिस्तान फिल्म फेस्टिवल में बनाई खास पहचान, एक्ट्रेस ने जाहिर की खुशी

Wednesday, Mar 19, 2025-12:56 PM (IST)

मुंबई. सैयामी खेर और अभिषेक बच्चन फिल्म'घूमर' की रिलीज़ को डेढ़ साल से ज़्यादा हो गया है और यह अब भी दर्शकों के दिलों में बसी हुई है। 'घूमर' इंटरनेशनल लेवल पर लगातार धूम मचा रही है और अब इसने उज़्बेकिस्तान फिल्म फेस्टिवल में भी घूमर ने अपनी खास पहचान बनाई है।

PunjabKesari

ताशकंद में भारतीय दूतावास ने हाल ही में एक भव्य फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया, जो अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में महिलाओं पर केंद्रित प्रेरणादायक फिल्मों को प्रस्तुत करने के लिए रखा गया था। इस फेस्टिवल में महिलाओं के सशक्तिकरण और समाज में उनके योगदान को दर्शाने वाली फिल्मों को शामिल किया गया, और इसी कड़ी में सैयामी खेर की फिल्म 'घूमर' को एक विशेष प्रीमियर के लिए चुना गया। संयमी खेर, अभिषेक बच्चन और निर्देशक आर बाल्की इस खास मौके पर फेस्टिवल में शामिल हुए।

PunjabKesari

 

इस उपलब्धि पर अपनी खुशी ज़ाहिर करते हुए सैयामी ने कहा, घूमर सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि एक भावना है। एक दिव्यांग खिलाड़ी का किरदार निभाना, जो अपने सपनों को पूरा करने के लिए सभी बाधाओं को पार कर जाती है, मेरे लिए एक बदला देने वाला अनुभव था। यह मेरे लिए गर्व की बात है कि इस फिल्म को एक इतने महत्वपूर्ण फेस्टिवल में दिखाया गया और वहां खुद मौजूद रहना मेरे लिए बेहद खास अनुभव रहा। उज़्बेकिस्तान में भारतीय सिनेमा के प्रति गहरी रुचि है और दोनों देशों के बीच फिल्मों के प्रति यह साझा प्रेम वाकई अनोखा है।

सैयामी ने कहा,एक एक्ट्रेस के रूप में, 'घूमर' को एक ऐसे फेस्टिवल का हिस्सा बनते देखना, जो मज़बूत महिला किरदारों को सेलिब्रेट करता है, मेरे लिए बेहद गर्व की बात है। मैं पूरे हफ्ते इस फेस्टिवल का हिस्सा रही, दर्शकों से बातचीत की और उस सिनेमा का जश्न मनाया, जो प्रेरित करता है और सशक्त बनाता है।
 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News