'बागी 2' की सक्सेस पार्टी कैंसल कर सलमान से मिलने जोधपुर जाएंगे साजिद नाडियाडवाला

Friday, Apr 06, 2018-10:13 AM (IST)

मुंबई: गुरुवार को राजस्थान में जोधपुर की स्थानीय अदालत ने काले हिरण शिकार मामले में सलमान खान को दोषी मानते हुए उन्हें पांच साल की सजा और दस हजार रुपए का जुर्माना लगाया।

PunjabKesari

फिल्म इंडस्ट्री में इस खबर को सुनते ही सभी काफी हैरान और निराश हैं। वहीं सलमान के बेहद करीब दोस्त साजिद नाडियावाला ने 'बागी 2' की न सिर्फ पार्टी कैंसिल कर दी बल्कि जोधपुर भी जाएंगे। 

PunjabKesari

बता दें कि सलमान ने 1996 में साजिद के साथ पहली बार जीत में काम किया था। इसके बाद उन्होंने "जुड़वा", "हर दिल जो प्यार करेगा", "मुझसे शादी करोगी", "जानेमन" और "किक" में काम किया।

PunjabKesari

इनमें से किक एक ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी जो कि साजिद ने बतौर डायरेक्टर पहली बार खुद ही डायरेक्ट की थी। अब वह इस फिल्म का सीक्वल "किक 2" बनाने की घोषणा भी कर चुके हैं। जो कि 2019 में रिलीज़ होनी है, लेकिन सलमान को पांच साल की सजा होने के बाद इन फिल्मों का भविष्य फ़िलहाल अधर में लटक चुका है। 

PunjabKesari


Punjab Kesari

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News