ज्यादातर मुस्लिम बीफ खाते, हमारे घर नहीं आता...सलमान के पिता सलीम खान ने गोमांस खाने को लेकर कही बड़ी बात, बोले-''गोमांस हराम''

Monday, Sep 01, 2025-01:25 PM (IST)

मुंबई: सलमान खान की फिल्में हों या फिर उनका परिवार बी-टाउन के गलियारों में हर चीज लाइमलाइट में रहती है। अब सलमान खान के पिता सलीम खान का एक बयान चर्चा में हैं। सलीम खान ने अपनी शादी को लेकर खुलकर बात की। इसके साथ ही उन्होंने बीफ न खाने को लेकर भी बताया कि ज्यादातर मुस्लिम क्यों खाते हैं?

PunjabKesari

 

सलीम खान ने खुलासा किया कि मुसलमान होने के बावजूद उनके परिवार में कभी बीफ नहीं खाया गया। वो बताते हैं कि- इंदौर से लेकर अब तक कभी बीफ नहीं खाया है। ज्यादातर मुसलमान गोमांस खाते हैं, इसकी वजह है कि यह सबसे सस्ता मांस है। वहीं कुछ लोग इसे पालतू कुत्तों को खिलाने के लिए भी खरीदते हैं। पैगंबर मोहम्मद ने माना है कि गाय का दूध मां के दूध का दूसरा ऑप्शन होता है जो कि फायदेमंद चीज है। वो कहते हैं कि गाय को नहीं मारना चाहिए और गोमांस हराम है।

PunjabKesari


साथ ही जानकारी देते हुए कहते हैं कि- पैगंबर मोहम्मद ने हर धर्म से अच्छी बातें अपनाईं जिसमें सिर्फ हलाल मांस खाना शामिल है।

PunjabKesari


सलमान खान के पिता ने बताया कि सलमा से शादी से पहले ही वो हिंदू त्योहार मनाते थे। वो कहते हैं कि- मैंने पूरा जीवन हिंदुओं के बीच बिताया है। यहां तक कि पुलिस थानों और कॉलोनियों में हिंदू त्योहार मनाया करते थे। यही वजह है कि उनकी शादी के लिए परिवार को कोई आपत्ति नहीं थी।दरअसल. सलमान खान के नाना डेंटिस्ट थे जो डोगरा समुदाय से आते थे हालांकि शादी की बात आते ही सलीम खान का बैकग्राउंड चेक करवाया गया था जिसके बाद पता लगा कि वो अच्छे परिवार से हैं और पढ़े लिखे हैं। 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News