''नाभि पर ठंडा पानी या सलाद..साउथ फिल्मों में महिलाओं की गलत छवि दिखाने पर सलमान खान की एक्ट्रेस ने की बात
Sunday, Aug 24, 2025-04:27 PM (IST)

मुंबई. सलमान खान की फिल्म 'जय हो' से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली डेजी शाही बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेसेस में से एक हैं। उन्होंने अपने लुक्स और काम से खुद को इंडस्ट्री में साबित किया है। इसी बीच हाल ही में डेजी ने बताया कि इंडस्ट्री में महिलाओं को कैसे देखा जाता है और उनकी क्या धारणा है। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने महिलाओं की नाभि और कन्नड़ फिल्मों में उसे क्यों हाइलाइट किया जाता है इस पर भी बात की।
हाल ही में एक इंटरव्यू में डेजी शाह ने एक कन्नड़ फिल्म की शूटिंग के दौरान के अपने अनुभव को याद किया। उन्होंने कहा, "जब मैं उस फिल्म की शूटिंग कर रही थी तो शूटिंग के बाद अपने खाली दिनों में, मैं टीवी पर कन्नड़ गाने देख रही थी। वहां एक पॉपुलर एक्टर थे और उसके सभी गानों में एक्ट्रेस की नाभि पर या तो फलों का सलाद या सब्ज़ी का सलाद बनाया जा रहा होता है। क्लोज़-अप शॉट्स के साथ या कभी-कभी नाभि पर बर्फ या पानी डाला जा रहा था।"
हालांकि, डेजी ने किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन कई यूजर्स अनुमान लगा रहे हैं कि कि वह एक्टर-फिल्म निर्माता वी रविचंद्रन की बात कर रही थीं, जो अपनी फिल्मों में इसी तरह के सिनेमाई अंदाज के लिए जाने जाते हैं।