''सलमान खान मेरे दोस्त नहीं'' कनाडा वाले घर पर फायरिंग के बाद Gippy Grewal का लॉरेंस बिश्नोई को जवाब

Tuesday, Nov 28, 2023-11:46 AM (IST)

मुंबई: पंजाबी सिंगर गिप्पी ग्रेवाल के घर हाल ही में फायरिंग हुई थी। इस फायरिंग के बाद से ही गिप्पी बुरी तरह सदमे में हैं। उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि आखिर ऐसा क्यों हुआ। मालूम हो कि लॉरेंस बिश्नोई ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी। सोशल मीडिया पोस्ट में बिश्नोई ने कहा था कि गिप्पी ग्रेवाल के घर पर हमला उनकी सलमान खान के साथ दोस्ती का परिणाम है। वहीं अब बिश्नोई की पोस्ट पर गिप्पी गरेवाल का रिएक्शन सामने आया है।

PunjabKesari

गिप्पी गरेवाल ने कहा कि सलमान खान उनके दोस्त नहीं हैं। एक वेब पोर्टल को इंटरव्यू देते हुए Gippy Grewal ने  हैरानी जताई कि आखिर लॉरेंस बिश्नोई ने ऐसा क्यों किया। वह अभी भी इस घटना से उबर नहीं पाए हैं। गिप्पी ने बताया कि उनकी Salman Khan से दोस्ती नहीं है और वह एक्टर से सिर्फ दो ही बार मिले हैं। इनमें से एक बार वह तब सलमान से मिले थे जब फिल्म 'मौजां ही मौजां' के प्रमोशन के लिए गए थे। 

PunjabKesari

गिप्पी ग्रेवाल ने कहा-'फिल्म 'मौजां ही मौजां' को सपोर्ट देने वाले प्रोड्यूसर ने सलमान खान को ट्रेलर लॉन्च पर बुलाया था। वहां मेरी उनसे मुलाकात हुई। इससे पहले मेरी उनसे मुलाकात 'बिग बॉस' के सेट पर हुई थी। मेरी सलमान खान से कोई दोस्ती नहीं है और इसका गुस्सा मुझ पर निकाला जा रहा है। मेरे लिए, यह अभी भी चौंकाने वाला है और मैं यह समझने नहीं पा रहा हूं कि मेरे साथ क्या हुआ है।'

PunjabKesari

 

गिप्पी ग्रेवाल ने कहा- 'यह कल (शनिवार) रात लगभग 12:30 बजे से 1 बजे के बीच हुआ। मेरा घर वेस्ट वैंकूवर में है, घटना वहीं घटी। हम समझ नहीं पा रहे हैं कि क्या हुआ है और क्यों हुआ है। जब यह घटना घटी तो मैं हैरान रह गया क्योंकि मैंने पहले कभी किसी विवाद का सामना नहीं किया था। मेरी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है इसलिए मैं सोच भी नहीं पाया कि हमले के पीछे कौन हो सकता है।'

 

PunjabKesari

बता दें कि शनिवार (25 नवंबर) को गिप्पी गरेवाल के कनाडा वाले घर में फायरिंग हुई थी। वहीं रविवार, 26 नवंबर को लॉरेंस बिश्नोई ने फेसबुक पर गिप्पी ग्रेवाल के लिए पोस्ट लिखा- 'तुम सलमान खान को भाई मानते हो, लेकिन अब समय आ गया है कि तुम्हारा भाई तुम्हें आकर बचाए। सलमान खान के लिए भी है ये मैसेज- इस भ्रम में मत रहना कि दाऊद तुम्हें बचाएगा। तुम्हें कोई नहीं बचा सकता। सिद्धू मूसेवाला की मौत पर तुम्हारे ड्रामे भरे रिएक्शन पर किसी का ध्यान नहीं गया। हम सभी जानते हैं कि वह किस तरह का व्यक्ति था और उसके आपराधिक संबंध कैसे थे। जब विक्की मिद्दूखेड़ा में था तो तुम उसके आसपास मंडराते थे और बाद में तुमने सिद्धू के लिए और भी अधिक शोक मनाया। अब तुम हमारे रडार पर आ गए हो। इसे एक ट्रेलर समझना। पूरी फिल्म जल्द ही रिलीज होगी। तुम जिस देश में चाहो भाग जाओ, लेकिन याद रखना मौत के लिए वीजा की आवश्यकता नहीं होती है। यह बिन बुलाए आती है।'


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News