संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में स्वैग से पहुंचे सलमान खान, एक्स-गर्लफ्रेंड संग दिए जबरदस्त पोज

Thursday, Jul 10, 2025-11:19 AM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस संगीता बिजलानी ने 9 जुलाई को अपना 65वां बर्थडे मनाया। इस खास मौके पर उन्होंने एक शानदार बर्थडे पार्टी का आयोजन किया, जिसमें फिल्मी जगत की कई मशहूर हस्तियों ने शिरकत की। इनमें सबसे ज्यादा ध्यान खींचा सलमान खान की मौजूदगी ने, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर  अब खूब वायरल हो रही हैं।

PunjabKesari


स्टाइलिश लुक में पहुंचे सलमान खान
बर्थडे पार्टी में सलमान खान की एंट्री बेहद चर्चित रही। वह ब्लैक कलर की फिटेड टी-शर्ट और डेनिम जीन्स में पहुंचे। हमेशा की तरह स्टाइलिश और कूल नजर आ रहे सलमान के साथ उनके सिक्योरिटी गार्ड्स की एक लंबी टीम भी मौजूद थी। पार्टी में उनकी मौजूदगी ने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचा।

PunjabKesari

संगीता बिजलानी का ग्लैमरस अंदाज
दूसरी तरफ 65 साल की संगीता बिजलानी का बर्थडे में बेहद ग्लैमरस और खूबसूरती भरा अंदाज देखने को मिला। इस दौरान उन्होंने व्हाइट टॉप और शिमरी मिनी स्कर्ट पहनी। हाथ में केक पकड़े हुए संगीता कैमरे के सामने मुस्कुराती नजर आईं। उनका ये ग्लैमरस अवतार देखकर फैंस और मीडिया दोनों ही हैरान रह गए।

PunjabKesari

 

सलमान और संगीता की साथ में झलक
पार्टी की एक खास झलक तब सामने आई जब एक्स कपल संगीता बिजलानी और सलमान खान ने साथ में कैमरे के लिए पोज दिए। दोनों के चेहरे पर प्यारी मुस्कान दिखी और उनके बीच की पुरानी दोस्ती की झलक दिखाई दी। 


सलमान खान की पार्टी में मौजूदगी को लेकर सोशल मीडिया पर फैंस ने जमकर तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “भाईजान जैसा बड़ा दिल किसी का नहीं है,” जबकि दूसरे ने कहा, “सलमान हमेशा अपने करीबी लोगों के साथ खड़े रहते हैं, यही तो उन्हें खास बनाता है।”


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News