Video: गर्लफ्रेंड गौरी संग आमिर खान की आउटिंग, कपल के साथ इस खास शख्स ने खींचा सबका ध्यान
Sunday, Aug 24, 2025-11:12 AM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान एक बार फिर अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में हैं। फिल्मों में अपने संजीदा अभिनय के लिए पहचाने जाने वाले आमिर इन दिनों गौरी स्प्रैट को डेट कर रहे हैं। हाल ही में दोनों को पब्लिक प्लेस पर स्पॉट किया गया, जहां, उनके साथ एक खास शख्स की मौजूदगी ने सभी का ध्यान खींचा। इस दौरान का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
आमिर और गौरी के साथ नजर आया बेटा
सामने वीडियो में आमिर खान, गौरी और उनके बेटे के साथ एक आउटिंग पर नजर आए। वीडियो में देखा गया कि जब वे गाड़ी से उतरते हैं, तो आमिर बहुत सहज ढंग से गौरी के बेटे की देखभाल करते हैं। वह उसे अपनी तरफ रखते हैं और उसका पूरा ध्यान रखते हैं। कैमरे के सामने छोटा बच्चा मुस्कराता भी दिखा, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह आमिर के साथ सहज है।
तीसरी बार प्यार में पड़े आमिर?
बता दें, आमिर खान इससे पहले दो बार शादी कर चुके हैं। पहली शादी उन्होंने रीना दत्ता और दूसरी किरण राव से की थी। दोनों ही रिश्तों का अंत तलाक के साथ हुआ, हालांकि आमिर और किरण आज भी एक-दूसरे के अच्छे दोस्त हैं और बेटे आजाद की को-पेरेंटिंग करते हैं।
आमिर की फिल्में
आमिर के करियर की बात करें, तो वह हाल ही में दो बड़ी फिल्मों में नजर आए हैं- ‘सितारे ज़मीन पर’ और ‘कुली’। ‘कुली’ में उन्होंने पहली बार साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत के साथ स्क्रीन शेयर की है। खास बात यह रही कि इस फिल्म में आमिर ने एक नेगेटिव किरदार निभाया।