लेह की खूबसूरत वादियों में यामी गौतम का दिखा ग्लैमरस लुक, थिकसे मठ में भिक्षु के साथ दिए पोज

Tuesday, Aug 26, 2025-03:03 PM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम ने हाल ही में लेह स्थित ऐतिहासिक थिकसे मठ (Thiksey Monastery) का दौरा किया, जिसकी आध्यात्मिक शांति और सुंदरता ने उन्हें भावुक कर दिया। उन्होंने इस दौरे की खूबसूरत तस्वीरों के साथ अपने अनुभव को सोशल मीडिया पर शेयर किया और बताया कि इस मठ में गूंजती प्रार्थनाओं और मंत्रोच्चारण की आवाज़ें उनके दिल में हमेशा के लिए बसी रहेंगी।
 SnapInsta

 

 

यामी गौतम ने इंस्टाग्राम पर थिकसे मठ की यात्रा की कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें से एक तस्वीर में वह दोनों हाथ जोड़ भिक्षु (मोनक) के साथ पोज़ देती नज़र आ रही हैं। जबकि एक फोटो में घुटनों के बल नतमस्तक होती दिख रही है।

SnapInsta

वहीं, अन्य तस्वीरों यामी का लेह की खूबसूरत वादियों में ग्लैमरस लुक देखने को मिल रहा है। वह येलो टॉप और पैंट के साथ ब्लैक कोट पहने लेह की खूसबूरती का आनंद ले रही हैं।

SnapInsta


इन तस्वीरों पर शेयर कर उन्होंने कैप्शन में लिखा- खूबसूरत और सबसे पुराने मठों में से एक - थिकसे मठ का दौरा किया! मंत्रोच्चार और प्रार्थनाएं सुनने का अनुभव हमेशा मेरे दिल में गूंजता रहेगा।
 SnapInsta


थिकसे मठ मध्य लद्दाख का सबसे बड़ा मठ है और इसे तिब्बत के ल्हासा स्थित पोटाला पैलेस जैसा दिखने वाला माना जाता है। यह 12 मंज़िला विशाल परिसर है, जिसमें बुद्ध धर्म से जुड़ी कई अनमोल कलाकृतियाँ संग्रहित हैं, जैसे स्तूप, मूर्तियाँ, थंका चित्रकला, भित्ति चित्र और प्राचीन तलवारें।


 SnapInsta

 


यामी के करियर की बात करें तो एक्ट्रेस ने टेलीविजन पर "ये प्यार ना होगा कम" में मुख्य भूमिका के साथ अभिनय की शुरुआत की थी और फिर फिल्म "विकी डोनर" से बॉलीवुड में कदम रखा। इसके बाद यामी "काबिल", "बाला", "ए थर्सडे" और "उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक" जैसी कई में नजर आ चुकी हैं।

 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News