देवर सलमान संग ''मस्त मस्त दो नैन'' पर अरबाज की नई बीवी शूरा का डांस, सौतेले बेटे अरहान को खिलाया पहला केक
Monday, Dec 25, 2023-11:12 AM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2023_12image_11_12_124472639salmankhans.jpg)
मुंबई: खान फैमिली में इस समय जश्न का माहौल है। हो भी क्यों ना आखिर उनके बड़े बेटे अरबाज खान ने दोबारा घर जो बसा लिया है। अरबाज खान ने मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान संग शादी रचा ली है। रविवार (24 दिसंबर) को बहन अर्पिता ने अरबाज के लिए शानदार आयोजन रखा, जहां फिल्म इंडस्ट्री के तमाम सितारे पहुंचे। शादी के फंक्शन से जुड़े कई वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
अब इस शादी के फंक्शन से एक शानदार वीडियो सामने आया है जिसमें अरबाज की वाइफ शूरा सलमान खान के साथ 'तेरे मस्त मस्त दो नैन' पर डांस करती दिख रही हैं। इस वीडियो में अरबाज के बेटे अरहान भी डांस करते दिख रहे हैं।
इसके अलावा इस शादी का एक और इनसाइड वीडियो सामने आया है जिसमें अरबाज और शूरा शादी के बाद केक कटिंग करते दिख रहे हैं। केक काटकर शूरा सबसे पहले केक का पीस अरबाज के बेटे अरहान को खिलाती हैं। शूरा का ये जेश्चर सबको खूब पसंद आ रहा है। शादी में अरहान भी बेहद खुश नजर आ रहे हैं।
Latest: Inside videos of Megastar #SalmanKhan Enjoying himself at#ArbaazKhan Wedding!✨
— BALLU💫 (@LegendIsBallu) December 25, 2023
The way Salman was looking at the couple 😂 Good to see SK happy!🔥 #Tiger3 pic.twitter.com/TmJJMEsgtb
बता दें कि इससे पहले अरबाज जॉर्जिया को डेट कर रहे थे लेकिन हाल ही में दोनों के अलग होने की खबरें भी आईं। एक इंटरव्यू में ज़र्जिया ने बताया कि वह केवल 23 साल की थीं जब उन्होंने अरबाज को डेट करना शुरू किया। उन्होंने कहा था उनसे डेट की वजह से वो अपनी यंग लाइफ को खुलकर नहीं जी पा रही थीं। इससे पहले साल 2017 में अरबाज और मलाइका अरोड़ा का तलाक हुआ था।