सलमान खान का छलका दर्द: "30 साल से भुगत रहा हूं वो जो किया ही नहीं"
Sunday, Oct 19, 2025-11:12 AM (IST)

बॉलीवुड तड़का: 'बिग बॉस 19' के दिवाली स्पेशल एपिसोड में जबरदस्त ड्रामा और भावनाओं का तूफान देखने को मिला। शो के होस्ट सलमान खान ने इस बार कंटेस्टेंट अमाल मलिक की जमकर क्लास लगाई। लेकिन इस फटकार के दौरान सलमान खुद भी अपने बीते दर्दभरे दिनों को याद कर भावुक हो गए। उन्होंने अपने संघर्षों का जिक्र करते हुए कहा कि उन्हें आज भी उन आरोपों का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है, जो उन्होंने कभी किए ही नहीं।
"दुनिया सिर्फ आपके रिएक्शन को याद रखती है"
सलमान खान ने अमाल मलिक को फटकार लगाते हुए कहा कि, "दुनिया आपके एक्शन को नहीं, बल्कि आपके रिएक्शन को याद रखती है। इसलिए चाहे कोई कुछ भी कहे, प्रतिक्रिया देना जरूरी नहीं है। सुष्मिता सेन ने एक बार कहा था कि लोग आपके रिएक्शन पर आपको जज करते हैं, और यह जिंदगीभर चलता रहता है।" "30 साल पहले की बातें, जिनका कोई आधार नहीं था…" सलमान ने आगे कहा, "कुछ बातें ऐसी होती हैं, जो हमने की भी नहीं होतीं, फिर भी लोग हमें जज करते हैं। 30 साल पहले की कुछ मनगढ़ंत बातें आज भी मेरा पीछा नहीं छोड़ रही हैं। मुझे आज भी उन चीजों के लिए भुगतना पड़ रहा है जो मैंने कभी की ही नहीं थीं।"
"मैंने और संजय दत्त ने बहुत कुछ झेला है"
सलमान खान ने अमाल को अपनी जुबान पर कंट्रोल करने की सलाह देते हुए कहा, "जो चीजें तुम्हें बताई जा रही हैं, वो बहुत छोटी हैं। मैंने और संजय दत्त ने जिन मुश्किलों का सामना किया है, तुम उन्हें कभी हैंडल नहीं कर पाओगे। जब पूरी दुनिया आपके खिलाफ होती है, तब भी सिर झुकाकर काम करना पड़ता है। चुप रहना, सुनना और लगातार मेहनत करते रहना आसान नहीं होता।" "जो किया नहीं, उसका भी बिल मेरे नाम फाड़ा गया" सलमान का दर्द तब और गहराया जब उन्होंने कहा, "जो मैंने किया भी नहीं, उस पर भी आज तक मुझे दोषी ठहराया जा रहा है। चैरिटी करो तो लोग कहते हैं दिखावा है, इज्जत दो तो भी लोग सवाल करते हैं। यह बहुत ही शातिर दुनिया है। क्या तुम इसे हैंडल कर सकते हो?"
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, हाल ही के एक एपिसोड में अमाल मलिक ने सह-प्रतियोगी फरहाना भट्ट से लड़ाई के दौरान सारी हदें पार कर दीं। बहस के दौरान अमाल ने फरहाना की प्लेट फेंक दी और उन्हें व उनकी मां को 'बी ग्रेड औरत' कह डाला। इसके अलावा भी उन्होंने अपशब्दों का इस्तेमाल किया, जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर उनकी जबरदस्त आलोचना हो रही है।
सेट पर छाया सन्नाटा
सलमान की बातें सुनकर सेट पर एक पल के लिए सन्नाटा छा गया। उनका दर्द साफ झलक रहा था। उन्होंने अंत में अमाल को साफ शब्दों में चेतावनी दी कि अपनी भाषा पर काबू रखें वरना अंजाम बुरा हो सकता है। अब देखना होगा कि सलमान की ये भावुक नसीहतें अमाल पर कितना असर डालती हैं और क्या वो वाकई अपने व्यवहार में सुधार लाते हैं या नहीं।