पान मसाला एड को लेकर बुरे फंसे सलमान खान, उपभोक्ताओं को गुमराह करने का लगा आरोप
Thursday, Nov 06, 2025-12:14 PM (IST)
मुंबई. बॉलीवुड एक्टर सलमान खान कानूनी पचड़े में फंसते नजर आ रहे हैं, लेकिन किसी फिल्म की वजह से नहीं, बल्कि विज्ञापन को लेकर। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और राजस्थान उच्च न्यायालय के अधिवक्ता मोहन सिंह हनी ने एक्टर और ब्रांड के खिलाफ उपभोक्ता अदालत में शिकायत दर्ज कराई है और पान मसाला के विज्ञापन के जरिए उपभोक्ताओं को गुमराह करने का आरोप लगाया है। तो आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला..
दरअसल सलमान खान राजश्री पान मसाला के बॉन्ड एंबेस्डर हैं और उन्हें कोटा के एक उपभोक्ता से झूठे ब्रांड विज्ञापन के लिए नोटिस मिला है।

'5 रुपये वाले उत्पाद में केसर बिल्कुल नहीं डाला जाता'
कोटा उपभोक्ता अदालत में अपनी शिकायत में हनी ने दावा किया कि राजश्री पान मसाला बनाने वाली कंपनी और उसके ब्रांड एंबेसडर, एक्टर सलमान खान प्रोडक्ट को केसर युक्त इलायची और केसर युक्त पान मसाला बताकर भ्रामक विज्ञापन कर रहे हैं। याचिकाकर्ता ने कहा कि ये दावे सच नहीं हो सकते क्योंकि लगभग 4 लाख प्रति किलोग्राम की कीमत वाला केसर 5 रुपये वाले उत्पाद में बिल्कुल नहीं डाला जाता होगा। शिकायत में ये भी कहा गया है कि इस तरह के दावे युवाओं को पान मसाला खाने के लिए प्रोत्साहित करते हैं, जो मुंह के कैंसर का एक प्रमुख कारण है।
'कई लोगों के आदर्श हैं सलमान खान'
याचिका में आगे कहा गया,"सलमान खान कई लोगों के लिए एक आदर्श हैं। हमने कोटा उपभोक्ता न्यायालय में इसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है और सुनवाई के लिए नोटिस जारी किए गए हैं। दूसरे देशों में सेलिब्रिटी या फिल्मी सितारे कोल्ड ड्रिंक्स का प्रचार नहीं करते, लेकिन वे तंबाकू और पान मसाला का प्रचार कर रहे हैं। मैं उनसे आग्रह करता हूं कि वे युवाओं में गलत संदेश न फैलाएं, क्योंकि पान मसाला मुंह के कैंसर के प्रमुख कारणों में से एक है।"
शिकायत के बाद, कोटा उपभोक्ता न्यायालय ने सलमान खान को नोटिस जारी कर औपचारिक जवाब मांगा है। अगली सुनवाई 27 नवंबर को होगी।
