'किक 2' की हीरोइन के मुश्किल समय में साथ आए सलमान, ICU में भर्ती जैकलीन की मां को मिलने अस्पताल पहुंचे एक्टर
Monday, Mar 24, 2025-05:15 PM (IST)

मुंबई. एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस इस वक्त काफी तकलीफ से गुजर रही हैं, क्योंकि उनकी मां किम फर्नांडिस आइसीयू में भर्ती है। मां के एडमिट होने की खबर मिलते ही एक्ट्रेस अपना काम रोककर उन्हें मिलने लीलावती हॉस्पिटल पहुंच गई हैं। वहीं, इस मुश्किल समय में सुपरस्टार सलमान खान भी अपनी किक 2 एक्ट्रेस के साथ हैं और हाल ही में उनकी मां का हाल जानने अस्पताल पहुंचे हैं, जहां से उनका वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है।
सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में सलमान खान को लीलावती अस्पताल के बाहर देखा जा सकता है। इस दौरान पहले तो वह बाहर दो बच्चियों से मिलते हैं और फिर वह अपने जैकलीन की मां से मिलने अस्पताल की ओर बढ़ जाते हैं।
इस दौरान एक्टर ब्लू टीशर्ट और ब्लैक डेनिम में नजर आते हैं। यह वीडियो देखने के बाद फैंस भाईजान की खूब तारीफ कर रहे हैं और उनका कहना है कि वह मुश्किल समय में हर किसी की मदद के लिए आगे रहते हैं।
बता दें, सलमान खान और जैकलीन फर्नांडिस, रेस, किक, किक 2, जुड़वा 2 और राधे जैसी फिल्मों में एक साथ काम कर चुके हैं।