सलमान खान ने परिवार संग धूमधाम से किया बप्पा का विसर्जन, भांजी को गोद में उठाकर खूब किया डांस

Monday, Sep 01, 2025-12:41 PM (IST)

मुंबई. गणपति उत्सव का हर पल आम लोगों के साथ-साथ बॉलीवुड सितारों के लिए भी बहुत खास होता है। हर साल की तरह इस बार भी सलमान खान ने पूरे जोश और प्यार के साथ अपने परिवार के साथ मिलकर गणपति बप्पा का स्वागत और धूमधाम से उनकी विदाई की, जिसका वीडियो एक्टर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है।

PunjabKesari


सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे अपने परिवार के साथ बप्पा का विसर्जन करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में सलमान डांस करते हुए काफी खुश दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “गणपति बप्पा मोरया”।

PunjabKesari
बारिश भी नहीं रोक पाई खुशी

30 अगस्त को जब गणपति विसर्जन हुआ, उस समय हल्की बारिश हो रही थी, लेकिन इसका जश्न पर कोई असर नहीं पड़ा। पूरे खान परिवार के चेहरे पर खुशी साफ नजर आ रही थी। सलमान ने इस दौरान अपनी भांजी आयत को गोद में उठाकर खूब मस्ती की।

 

View this post on Instagram

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan)

इस उत्सव में सलमान की बहन अर्पिता खान शर्मा और उनके पति आयुष शर्मा भी मौजूद थे। आयुष ने बप्पा की मूर्ति को विसर्जन के लिए लेकर गए। सलमान के भतीजे और भतीजियां – अलीज़ेह अग्निहोत्री, अरहान, निर्वाण और अयान अग्निहोत्री ने भी डांस और उल्लास के साथ बप्पा को विदाई दी।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News