गोविंदा और सुनीता के रिश्ते पर ''बप्पा'' की कृपाः कपल ने नाचते गाते हुए बेटे संग किया गणपति विसर्जन, सामने आया वीडियो
Friday, Aug 29, 2025-02:32 PM (IST)

मुंबई. गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर बॉलीवुड एक्टर गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा एक साथ नजर आए, जिससे हाल ही में उठी तलाक की अफवाहों पर विराम लग गया है। विसर्जन के दौरान दोनों ने पूरे जोश के साथ बप्पा को विदा किया और उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
साथ में डांस करते दिखे गोविंदा-सुनीता
गोविंदा और सुनीता आहुजा ने अपने बेटे के साथ धूमधाम से बप्पा को विदाई दी। दोनों न केवल एक साथ दिखे, बल्कि उन्होंने ढोल-नगाड़ों की थाप पर खूब डांस भी किया। गोविंदा सफेद कुर्ता-पजामा पहने हमेशा की तरह एनर्जेटिक अंदाज़ में नजर आए, जबकि सुनीता ट्रेडिशनल सूट में कूल लुक में नजर आईं।
वहीं, उनके बेटे यशवर्धन बप्पा की मूर्ति को अपनी गोद में उठाए हुए दिखे। विसर्जन के दौरान इन तीनों की केमिस्ट्री ने यह साफ कर दिया कि परिवार में सब कुछ ठीक चल रहा है।
विसर्जन से पहले सुनीता आहूजा ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर भी शेयर की, जिसमें वह गोविंदा, अपने बेटे यशवर्धन, मां और एक्ट्रेस मनीषा कोइराला के साथ कैमरे के सामने खड़ी दिखीं। इस फोटो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा -"गणपति बप्पा मोरया"।
इस पोस्ट ने भी यह संकेत दिया कि गोविंदा और सुनीता के रिश्ते में कोई दरार नहीं है और वे मिलकर बप्पा का स्वागत और पूजा कर रहे हैं।
अफवाहों की सच्चाई क्या थी?
हाल ही में कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि गोविंदा और सुनीता के बीच अनबन चल रही है और दोनों तलाक की प्रक्रिया में हैं। इन अटकलों पर एक्टर के मैनेजर शशि सिन्हा ने प्रतिक्रिया देते हुए स्पष्ट किया कि ये खबरें पुरानी और निराधार हैं।