सलमान खान ने बिग बॉस 19 में शहबाज को लगाई फटकार, कहा- ‘मजाक में बदतमीजी बंद करो’

Saturday, Oct 18, 2025-02:02 PM (IST)

बॉलीवुड तड़का:  दिवाली के खास मौके पर बिग बॉस 19 के घर में इस बार काफी तगड़ी नोकझोंक और ड्रामा देखने को मिल रहा है। इस हफ्ते होस्ट सलमान खान ने घर के कई कंटेस्टेंट्स को जमकर फटकार लगाई है। इनमें शहनाज गिल के छोटे भाई शहबाज गिल भी शामिल हैं, जिनका मस्ती-मजाक अब बिग बॉस के घरवालों के लिए परेशानी का सबब बन चुका है। सलमान खान ने शहबाज को उनकी सीमाएं समझाते हुए साफ कर दिया कि मजाक के नाम पर किसी की भावनाओं के साथ खिलवाड़ नहीं किया जाएगा।

शहबाज के मस्ती के अंदाज पर सलमान की नाराजगी
शहनाज गिल के भाई शहबाज ने बिग बॉस 19 में वाइल्ड कार्ड एंट्री लेकर खूब सुर्खियां बटोरी हैं। घर में उनका हंसी-मजाक वाला स्वभाव दर्शकों को मनोरंजन तो देता है, लेकिन घर के अन्य सदस्यों के लिए यह कई बार कष्टदायक भी साबित हो रहा है। शहबाज अक्सर अपनी मजाकिया हरकतों को जरूरत से ज्यादा बढ़ा देते हैं और कई बार उनके मजाक घर के सदस्यों को परेशान करने लगते हैं। सलमान खान ने हाल ही में शहबाज को चेतावनी दी कि वह अपनी हद में रहें और दूसरों का सम्मान करें।

सलमान की डांट में सुनाई दी सच्चाई
बिग बॉस के प्रोमो वीडियो में देखा गया कि सलमान खान गुस्से में शहबाज से कहते हैं, “तुमने जो रिश्ते इस घर में बनाए हैं, उन्हें तुम मजाक की आड़ में यूं इस्तेमाल करते हो कि जब जरूरत पड़ती है, तो उनको बखूबी निभाते हो। लेकिन फिर अपनी बातों को मजाक का पर्दा दे देते हो।” इसके बाद सलमान ने साफ कहा कि यह लगातार मजाक मस्ती अब देखने वालों को बदतमीज और झुंझलाहट भरा लग रहा है।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by JioHotstar Reality (@jiohotstarreality)

शहबाज हुए इमोशनल
सलमान की फटकार सुन शहबाज की आंखें नम हो गईं। वह अपनी गलती को समझते हुए भावुक हो गए और काफी इमोशनल नजर आए। यह पल बिग बॉस के दर्शकों के लिए भी बेहद दिल छू लेने वाला था। फैंस ने सोशल मीडिया पर भी शहबाज की भावनाओं को सराहा और कहा कि वे भी सुधार की कोशिश करेंगे।

अमाल मलिक और मालती चाहर भी सलमान की नसीहत के घेरे में
शहबाज के अलावा सिंगर अमाल मलिक और कंटेस्टेंट मालती चाहर को भी सलमान ने इस हफ्ते सख्त फटकार लगाई है। अमाल मलिक के पिता भी शो में आकर अपने बेटे की बेवजह की नखरे और बदतमीजियों पर सवाल उठा चुके हैं, जिसके बाद अमाल भावुक होकर फूट-फूट कर रोए थे। इस पूरे विवाद ने बिग बॉस के वीकेंड वार एपिसोड को और भी ज्यादा चर्चा में ला दिया है।

फैंस का रिएक्शन और सलमान की तारीफ
शो के नए प्रोमो और हालिया घटनाक्रम पर फैंस के अलग-अलग रिएक्शन आ रहे हैं। जहां कुछ दर्शक अमाल मलिक और शहबाज की हरकतों से नाराजगी जता रहे हैं, वहीं कई फैंस सलमान की सख्ती की जमकर तारीफ कर रहे हैं और कह रहे हैं कि सलमान खान इस बार फिर से बेस्ट होस्टिंग परफॉर्मेंस दे रहे हैं। उनके इस अंदाज को देखकर लोगों को उम्मीद है कि बिग बॉस के घर में अनुशासन और गरिमा बनी रहेगी।


News Editor

Rahul Rana

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News