Malaika Arora ने खान परिवार की पार्टी में बढ़ाई रौनक, Salman Khan का भी दिखा दबंग स्टाइल
Sunday, Dec 15, 2024-01:10 PM (IST)
बाॅलीवुड तड़का : बॉलीवुड अभिनेता सोहेल खान और उनकी पूर्व पत्नी सीमा सजदेह के बेटे निरवान का आज 24वां जन्मदिन है। इस खास मौके पर उनके परिवार और करीबी दोस्तों ने मिलकर एक शानदार पार्टी दी। बॉलीवुड के कई बड़े सितारे इस पार्टी का हिस्सा बने, जिनमें सलमान खान, मलाइका अरोड़ा, फर्दीन खान, बॉबी देओल, अयान खान, मुकेश छाबड़ा और आयुष शर्मा जैसे नाम शामिल थे।
सलमान और मलाइका ने पार्टी में दी शिरकत
सलमान खान हमेशा की तरह इस पार्टी में बेहद स्टाइलिश नजर आए। उन्होंने सिंपल ब्लू जींस और ब्लैक शर्ट पहनी थी, जिसमें उनका अंदाज बहुत पसंद किया गया। वहीं, अभिनेता फर्दीन खान ने ब्लैक प्रिंटेड शर्ट और सफेद पैंट पहनकर सभी का ध्यान खींचा। सलमान खान की एक्स भाभी और खान परिवार की एक्स बहू मलाइका अरोड़ा ने व्हाइट कलर की ड्रेस पहनी थी, और अपनी खूबसूरती से पार्टी में चार चांद लगा दिए।
बॉलीवुड सेलेब्स की चमकती मौजूदगी
इस खास मौके पर सोहेल और सीमा के दोनों बच्चे, निरवान और युहान भी पार्टी में मौजूद थे। इसके अलावा, सोशल मीडिया सेंसेशन ओरी भी वहां नजर आए। बता दें कि सोहेल और सीमा का तलाक हो चुका है, लेकिन वे दोनों अपने बच्चों के लिए साथ मिलकर को-पैरेंटिंग कर रहे हैं और उनकी खुशी के लिए हर संभव कोशिश करते हैं। निरवान ने अपनी मां सीमा के शो 'फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स' में इस बदलाव के बारे में बात की थी। उन्होंने बताया था कि उनके छोटे भाई युहान के लिए यह तलाक एक भावनात्मक संघर्ष था, क्योंकि उन्होंने गूगल पर जाकर तलाक का मतलब समझने की कोशिश की थी।
खान परिवार और एक्स बहुओं के रिश्ते
सोहेल और सीमा का रिश्ता अब खत्म हो चुका है, लेकिन दोनों अपने बच्चों के लिए हमेशा एकजुट रहते हैं। वे आज भी परिवार के लिए एक साथ आते हैं। ऐसा ही रिश्ता अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा का भी है। भले ही मलाइका अब खान परिवार की बहू न हों, लेकिन अपने बेटे अरहान के लिए वह आज भी खान परिवार से जुड़ी हुई हैं और उसे पूरा प्यार देती हैं।