सोहेल खान की बर्थडे पार्टी में स्टार्स ने सजाई महफिल,भाभी शूरा खान नहीं लाइमलाइट चुरा ले गईं बॉबी देओल की वाइफ
Saturday, Dec 21, 2024-11:28 AM (IST)
मुंबई: एक्टर सोहेल खान ने शुक्रवार यानि 20 दिसंबर को अपना 54वां बर्थडे सेलिब्रेट किया। इस मौके पर सोहेल ने बांद्रा के एक रेस्तरां में पार्टी होस्ट की जिसमें सलमान खान, अरबाज खान और उनकी पत्नी शूरा खान, अरबाज और मलाइका अरोड़ा के बेटे अरहान खान, उनके बहनोई आयुष शर्मा और करीबी दोस्त बॉबी देओल पत्नी संग शामिल हुए। आइए डालते हैं तस्वीरों पर एक नजर...
अरबाज खान की पत्नी शूरा खान अपने देवर सोहेल खान की बर्थडे पार्टी में स्टाइलिश अंदाज में पहुंची। शूरा ने रेड कलर का को-ऑर्ड सेट पहना हुआ था और वे काफी प्यारी लग रही थीं। इस दौरान शूरा ने अपने बालों को ओपन छोड़ा था।
अरबाज खान के बेटे अरहान भी अपने चाचू सोहेल की बर्थडे पार्टी में शामिल हुए।
बॉबी देओल भी सोहेल को बर्थडे विश करने पहुंचे थे। बॉबी अपनी पत्नी तान्या देओल के साथ पार्टी में शामिल हुए। बॉबी इस दौरान ऑल ब्लैक लुक में डैशिंग लग रहे थे। बॉबी की पत्नी तान्या इस दौरान सारी लाइमलाइट चुराती नजर आईं। बेज कलर की शर्ट के साथ व्हाइट शॉर्ट और मैचिंग हील्स में तान्या काफी ग्लैमरस लग रही थीं।
वहीं सोहेल खान के बर्थडे पार्टी में उनके बहनोई और एक्टर आयुष शर्मा भी शामिल हुए। आयुष शर्मा इस दौरान व्हाइट शर्ट और खाकी पैंट में कूल अंदाज में नजर आए।