हेमा मालिनी के बर्थडे पर धर्मेंद्र के कदमों के पास काफी देर बैठे रहे सलमान खान, वीडियो में दिखा खूबसूरत नजारा
Thursday, Oct 19, 2023-04:29 PM (IST)
मुंबई. बॉलीवुड की 'ड्रीम गर्ल' हेमा मालिनी ने 17 अक्टूबर को अपना 75वां बर्थडे सेलिब्रेट किया। उनके इस बर्थडे पर कई स्टार्स की महफिल सजी और शानदार पार्टी हुई, जिसकी तस्वीरें अब तक सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। वहीं, हाल ही में कुछ अनदेखी झलकियां हेमा ने खुद भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं, जिसमें सुपरस्टार सलमान खान धर्मेन्द्र के पैरों के पास नीचे बैठे नजर आए। एक्ट्रेस की पार्टी से इस फोटो की अब खूब चर्चा हो रही है।
हेमा मालिनी द्वारा शेयर किए वीडियो में उनके बर्थडे पार्टी में कई जाने माने स्टार्स एंजॉय करते नजर आ रहे हैं। उन सबके बीच सलमान खान पिता समान धर्मेद्र के कदमों में बैठे उनकी बातें सुनते नजर आ रहे हैं।
खबर है कि सलमान धर्मेन्द्र के पास इस तरह करीब 15 मिनट तक उनके सामने यूं ही बैठे रहे। दिग्गज एक्टर ने दबंग एक्टर को इस मौके पर कई किस्से सुनाए। सलमान ने हेमा और धर्मेन्द्र के साथ अच्छा वक्त बिताया।
कहा जाता है कि सलमान खान धर्मेन्द्र के काफी करीब हैं। धर्मेन्द्र एक्टर को अपने बेटे की ही तरह मानते हैं।
बता दें, सलमान खान और धर्मेन्द्र कई फिल्मों में साथ नजर आ चुके हैं। इन फिल्मों में उनकी 'प्यार किया तो डरना क्या', 'टेल मी ओ खुदा, 'यमला पगला दीवान' जैसी मूवीज शामिल हैं।