भरी महफिल में आयत को गोद में उठाए नजर आए सलमान खान, मामा-भांजी के क्यूट वीडियो ने जीता सबका दिल

Wednesday, Aug 14, 2024-12:33 PM (IST)

बॉलीवुड तड़का टीम. सलमान खान यूं तो बच्चों से बहुत प्रेम करते हैं, लेकिन उनके भांजा-भांजी के लिए उनका प्यार किसी से छिपा नही है। वह अपने भांजा और भांजी से बेहद प्यार करते हैं और उनके लिए हर मौके पर खड़े रहते हैं। कई बार एक्टर के बहन के बच्चों संग वीडियो वायरल हो चुके हैं, जो फैंस का खूब दिल जीतते हैं। अब हाल ही में एक बार फिर सलमान भांजी आयत के साथ लाड-प्यार करते नजर आए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

 PunjabKesari


सामने आए वीडियो में  सलमान खान अपनी भांजी आयत को गोद में लिए नजर आ रहे हैं। अर्पिता की लाडली भी अपने मामू से गले से पकड़े नजर आ रही है और खूब बातें करती दिख रही है। इस दौरान आयत मल्टी कलर फ्रॉक में बेहद क्यूट लग रही हैं। सलमान भरी महफिल में अपनी भांजी को गोद में लिए लोगों से मिल रहे हैं और आयत को भी पैंपर कर रहे हैं। फैंस मामा भांजी के इस वीडियो को खूब लाइक कर रहे हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

बता दें, ये वीडियो 'ऐंग्री यंग मैन' डॉक्यू सीरीज के ट्रेलर लॉन्च इवेंट से सामने आया है। ये सीरीज सलीम खान और जावेद अख्तर के प्रोफेशनल रिलेशन पर आधारित है। इसके ट्रेलर लॉन्च में पूरा खान परिवार नजर आया था।

 


वहीं, सलमान खान के काम की बात करें तो वह इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'सिकंदर' की शूटिंग में बिजी हैं। इस फिल्म में सलमान के साथ रश्मिका मंदाना नजर आने वाली हैं। 
 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News