पैपराजी पर भड़के सलमान, बोले – 10 कदम दूर रहो मेरी भांजी से
Tuesday, Aug 12, 2025-10:54 AM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड एक्टर सलमान खान का एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें सलमान अपनी नन्ही भांजी आयत शर्मा के साथ नजर आ रहे हैं, लेकिन इस बार उनका गुस्से वाला अंदाज़ लोगों का ध्यान खींच रहा है।
क्या है वीडियो में खास?
ये वीडियो इंस्टेंट बॉलीवुड नाम के एक पेज से शेयर किया गया है, जिसमें सलमान खान अपनी बहन अर्पिता खान की बेटी आयत के साथ दिख रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि आयत थोड़ी डरी हुई है और अपने मामा सलमान का हाथ मजबूती से पकड़कर खड़ी है। तभी सलमान का गुस्सा फूट पड़ता है।
पैपराजी पर भड़के सलमान
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि जब मीडिया फोटोज और वीडियोज लेने के लिए सलमान और आयत के काफी करीब आ जाती है, तो सलमान नाराज हो जाते हैं। वे फोटोग्राफर्स को डांटते हुए कहते हैं कि "भांजी से 10 कदम दूर रहो!" भीड़ देखकर सलमान आयत को गोद में भी उठा लेते हैं, ताकि वो ज्यादा डरी हुई महसूस न करे।
फैंस ने की सलमान की तारीफ
वीडियो के वायरल होने के बाद फैंस सलमान खान की जमकर तारीफ कर रहे हैं। लोग कह रहे हैं कि सलमान जितने बड़े स्टार हैं, उतने ही बड़े दिल के इंसान भी हैं। उनकी भांजी के लिए उनका ऐसा प्यार और प्रोटेक्टिव रवैया लोगों को बहुत पसंद आया।
सलमान का अगला प्रोजेक्ट
वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान खान आखिरी बार फिल्म 'सिकंदर' में नजर आए थे, जिसे दर्शकों से मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला था। अब वो अपनी अगली फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' की तैयारी में लगे हैं। इस फिल्म से उनका फर्स्ट लुक भी सामने आ चुका है, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया है। इसके अलावा सलमान जल्द ही टीवी शो 'बिग बॉस 19' को होस्ट करते भी दिखाई देंगे।