सलमान खान ने कुछ ऐसा किया कि एक पायदान और ऊपर उठी 'राधे', पढ़ें पूरी खबर
Saturday, Mar 21, 2020-06:32 PM (IST)

नई दिल्ली। सलमान खान की फिल्म 'राधे' अपनी घोषणा के बाद से ही चर्चा का विषय बनी हुई है और 2020 की सबसे बड़ी रिलीज में से एक है। फिल्म ईद पर रिलीज होगी। सलमान खान ने इसका स्तर एक पायदान और भी ऊपर कर दिया है, क्योंकि अभिनेता अपनी आगामी फिल्म राधे में एक या दो नहीं बल्कि तीन खलनायकों से आमना-सामना करते हुए नजर आएंगे। फिल्म के इन तीन खलनायकों की भूमिका रणदीप हुड्डा, गौतम गुलाटी, और सिक्किम के अभिनेता सांग हए द्वारा निभाई जाएगी।
यही नहीं, फिल्म में तीन अलग-अलग एक्शन निर्देशक भी हैं जिन्होंने फिल्म के एक्शन दृश्यों को कोरियोग्राफ किया है। राधे के साथ आपका सबसे वांटेड भाई 22 मई 2020 में बड़े पर्दे कर दस्तक देगा। इसमें सलमान खान के साथ दिशा पाटनी मुख्य भूमिका में दिखाई देंगी। आपको बता दें कि इस फिल्म को प्रभु देवा द्वारा निर्देशित किया गया है।