Video: भांजी के साथ वॉक करते नजर आए Salman khan, आयत शर्मा ने फॉलो किए मामू के स्टेप्स
Sunday, May 14, 2023-10:17 AM (IST)
मुंबई। सलमान खान एक अच्छे एक्टर होने के साथ-साथ एक बहुत अच्छे मामू भी हैं। जी हां, बॉलीवुड के भाईजान का लेटेस्ट वीडियो ये साबित करता है कि वे काम के साथ साथ अपनी फैमिली को भी बराबर का टाइम देते हैं।
वीडियो को सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें आप देख सकते हैं कि वे अपनी भांजी आयत शर्मा के साथ मस्ती करते नजर आ रहें हैं। वीडियो में सलमान नाचते हुए वॉक कर रहें हैं और आयत भी अपने मामू के स्टेप्स को फॉलो करती नजर आ रहीं हैं। आयत शर्मा, सलमान की बहन अर्पिता खान और आयुष शर्मा की बेटी है। वीडियो के साथ एक्टर ने कैप्शन दिया, “मामू के नक्शेकदम पर...।”
जैसे ही यह वीडियो आउट हुआ भाईजान के कई सारे फैंस ने इस वीडियो पर कमेंट करना शुरू कर दिया। एक यूजर ने लिखा, "Awww...सो क्यूट" एक अन्य यूजर ने लिखा, "भांजी (भतीजियों) के लिए प्यार अलग ही होता है" एक तीसरे फैन ने कमेंट कर लिखा, "आपको डैडी होना चाहिए, मुझे लगता है कि हम इसे मेरी जान कर सकते हैं"