लाइमलाइट और पैपराजी का अटेंशन न मिलने पर सलमान की भांजी अलीजेह का बयान- मैं किसी स्टार की बेटी नहीं हूं तो वे..

Thursday, Nov 09, 2023-11:22 AM (IST)

बॉलीवुड तड़का टीम. सुपरस्टार सलमान खान की भांजी अलीजेह अग्निहोत्री इन दिनों बॉलीवुड डेब्यू को लेकर सुर्खियों में हैं। वह जल्द ही फिल्म फर्रे में नजर आएंगी। फिल्म की रिलीजिंग से पहले अलीजेह इसकी जमकर प्रमोशन करने में जुटी हुई हैं। इसी बीच उन्होंने पैपराजी का अटेंशन और लाइमलाइट न मिलने को लेकर बात की। उन्होंने बताया है कि आखिर क्यों एक फिल्मी बैकग्राउंड होने के बावजूद वे चकाचौंध का हिस्सा नहीं रहीं।

PunjabKesari

मीडिया से बातचीत में अलीजेह ने बताया कि आखिर क्यों पैपराजी उन्हें जिम या रेस्टोरेंट के बाहर क्लिक करने नहीं आते। उन्होंने कहा, 'यह एक पर्सनल चॉइस थी। एक ऐसे बिजनेस में जो हर दिन बदल रहा है, यह इतना अनप्रीडिक्टेबल है कि आपको डिसमैनेजमेंट को दूर करने के लिए कुछ अनप्रीडिक्टेबल करना होगा।'

 

View this post on Instagram

A post shared by ali (@alizehagnihotri)

अलीजेह ने आगे कहा, 'मैं किसी स्टार की बेटी नहीं हूं, इसलिए वे खुद नहीं आएंगे, मुझे उन्हें बुलाना होगा। इसलिए मैं ऐसा तब करती हूं जब मेरे पास दिखाने और अपने लिए बोलने के लिए कुछ होता है। अब मैं अपनी फिल्म का प्रमोशन करना चाहती हूं, मैं चाहती हूं कि लोग जाकर फिल्म देखें, इसलिए मैं ऐसा करूंगी, लेकिन पहले किसी और के साथ जुड़े रहने की वजह से मुझे अपनी फैमिली का फायदा उठाने का मन नहीं करता था।'

PunjabKesari

 

पैपराजी के कैमरे में कैद न होने को लेकर अलीजेह ने कहा, 'मुझे नहीं पता कि लोग जिम से बाहर निकलते हुए इतने अच्छे कैसे दिखते हैं क्योंकि मैं वैसी नहीं दिखूंगी। मैं वही पहनती हूं जिसमें मुझे कंफर्टेबल महसूस होता है, मैं बहुत खराब दिखती हूं और मैं ऐसे ही चली जाती हूं।'

अलीजेह का कहना है कि उनके लिए सेट पर कैमरे के सामने रहना बहुत आसान है, लेकिन सेट से बाहर नहीं। वे घंटों सेट पर रह सकती हैं और फोटोशूट कर सकती हैं, लेकिन जब पैपराजी आते हैं तो उन्हें पता नहीं क्या हो जाता है। मैं बहुत अजीब हूं।

बता दें, अलीजेह अग्निहोत्री की डेब्यू मूवी इसी महीने यानी 24 नवंबर को पर्दे पर रिलीज हो रही है।
 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News