बेटी सारायाह के जन्म के बाद फ्रेंड्स संग नाइट आउट निकलीं कियारा, ग्लैमरस लुक से न्यू मॉम ने चुराई लाइमलाइट
Wednesday, Dec 10, 2025-03:29 PM (IST)
मुंबई. एक्ट्रेस कियारा आडवाणी इसी साल मां बनी हैं। उन्होंने जुलाई, 2025 को एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया था, जिसका नाम उन्होंने सारायाह रखा है। वहीं, मां बनने के 5 महीनों बाद अब कियारा काम पर भी लौट आई हैं। बीते दिन काम पर लौटीं न्यू मॉम का बेहद बोल्ड अंदाज देखने को मिला था। वहीं, अब कियारा ने अपनी बेटी के जन्म के बाद सोशल मीडिया पहली बार अपनी कुछ ग्लैमरस तस्वीरें शेयर की हैं, जो इंटरनेट पर आते ही वायरल हो गई हैं।

कियारा का पोस्ट
कियारा आडवाणी ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुल 4 तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में वह नारंगी कलर की ड्रेस में बेहद ग्लैमरस लग रही हैं।

गले में ब्लैक चोकर और खुले बाल उनकी खूबसूरत को चार-चांद लगा रहे हैं। वहीं अन्य तस्वीरों में वह अपनी फ्रेंड्स के साथ मस्तीभरे पोज दे रही हैं।

इन फोटोज को पोस्ट कर कियारा ने कैप्शन में लिखा- 'मम्माज नाइट आउट...'। कियारा की इन तस्वीरों पर फैंस व सेलेब्स जमकर प्यार लुटा रहे हैं।

बेटी का नाम रखा सरायाह मल्होत्रा
बता दें सिद्धार्थ और कियारा ने पिछले महीने अपनी बेटी का नाम अनाउंस किया था। इंस्टाग्राम पर पोस्ट डालकर उन्होंने बताया कि उन्होंने अपनी बच्ची का नाम “सारायाह” रखा है। शेयर की गई फोटो में दोनों अपनी बेटी छोटे से पैरों को हथेलियों में थामे नजर आए थे।
कियारा की आगामी फिल्में
मातृत्व की जिम्मेदारियों के बीच कियारा अब पूरी एनर्जी के साथ काम पर लौट चुकी हैं। वह जल्द ही 'Don 3' में दिखाई देंगी। इससे पहले उन्हें 'War 2' में देखा गया था।
