सामंथा ने करोड़ों की आमदनी को मारी ठोकर, 15 ब्रांड्स ऑफर को किया मना, बोलीं-बिना सोचे समझे प्रोजेक्ट्स लेने से..
Sunday, Apr 13, 2025-04:50 PM (IST)

मुंबई. साउथ इंडस्ट्री की शानदार एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु अक्सर ही सुर्खियों में रहती हैं, फिर वो चाहे उनकी पर्सनल लाइफ की वजह से हो या प्रोफेशनल फ्रंट को लेकर। इसी बीच अब हाल ही में एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि अब वो कोई भी ब्रांड एंडोर्स करने से पहले कई बार सोच-विचार करती हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने पिछले साल 15 ब्रांड्स के ऑफर ठुकरा दिए।
इंटरव्यू में सामंथा ने बताया कि उन्होंने पिछले साल करीब 15 ब्रांड्स के ऑफर ठुकरा दिए। उन्होंने कहा कि भले ही इन ऑफर्स से उन्हें करोड़ों की आमदनी हो सकती थी, लेकिन अब वह केवल उन्हीं उत्पादों का प्रचार करना चाहती हैं, जिनपर उन्हें पूरी तरह विश्वास हो।
समांथा ने कहा, 'जब मैंने इंडस्ट्री में एंटर किया था तो मैं 20 साल की थी। उस वक्त सक्सेस की पहचान थी कि आप कितना काम कर रहे हो। कितने प्रोजेक्ट्स आपके पास हैं। आप कितने ब्रांड्स एंडोर्स कर रहे हैं। कौन से ब्रांड्स आपको अपना फेस बनाना चाहते हैं। मैं बहुत खुश थी कि सभी मल्टीनेशनल ब्रांड्स मुझे अपना फेस बनाना चाहते हैं।'
समांथा ने आगे कहा, 'लेकिन आज मुझे एहसास होता है कि मैं गलत नहीं हो सकती हूं। मैंने बिना सोचे समझे प्रोजेक्ट्स लेने से खुद को रोका। मुझे पता था कि मुझे वो करना होगा जिससे मुझे अच्छा फील हो। आज, मुझे लगता है कि उस सारी बकवास के लिए माफ़ी मांगनी चाहिए जो मैंने यंग एज में की थी। मैंने कठिन तरीके से सीखा है। वे विज्ञापन बहुत पहले किए गए थे। मैंने पिछले साल ही लगभग 15 ब्रांड्स को मना कर दिया और छोड़ दिया। निश्चित रूप से करोड़ों-करोड़ों की रकम का नुकसान हुआ। अब जब भी कोई विज्ञापन होता है, तो मैं अपने ब्रांड को 3 डॉक्टरों से जांच के बाद ही उसको करती हूं।'
वर्क फ्रंट पर सामंंथा
सामंंथा रुथ प्रभु को हाल ही में एक्टर वरुण धवन के साथ 'सिटाडेल: हनी बनी' में देखा गया था। अब वह मशहूर वेब सीरीज़ 'द फैमिली मैन 3' में नजर आने वाली हैं, जिसे राज एंड डीके निर्देशित कर रहे हैं।