RIP Manoj Kumar: इंदिरा गांधी से मनोज कुमार ने लिया था सीधा पंगा, PM को कोर्ट में खींच लाए थे..सत्ता के मुंह पर ठुकरा दी उनकी ऑफर की हुई फिल्म

Friday, Apr 04, 2025-09:41 AM (IST)

मुबंई:  शुक्रवार सुबह खबर आई कि एक्टर और फिल्म निर्देशक मनोज कुमार अब हमारे बीच नहीं रहे। मनोज कुमार ने दुनिया को अलविदा कह दिया। वे 87 साल के थे। उन्होंने कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में अंतिम सांस ली। इस खबर के बाद पूरे देश में शोक की लहर है। मनोज कुमार जैसा कोई नहीं था। वो दिग्गज हीरो जिसने हिंदी सिनेमा को कई रत्न दिए और हमेशा अपने सिद्धांतों पर अडिग रहे। मनोज ने पर्दे पर कई बेहतरीन किरदार निभाए। अपनी फिल्मों के जरिए मनोज कुमार ने लोगों में देशभक्ति की भावना जगाई और वो देशभक्ति वाली फिल्में बनाने वाले बॉलीवुड के पहले एक्टर बने। 

PunjabKesari

 

मनोज कुमार के साहसी रवैये के कई किस्से हैं जिनमें से एक हम आपके लिए लेकर आए हैं। ये किस्सा मनोज कुमार और इंदिरा गांधी के बीच हुए विवाद का है जब इमरजेंसी की घोषणा के बाद दोनों आमने-सामने खड़े थे।

PunjabKesari

शुरुआती दौर में मनोज कुमार और प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के बीच सबकुछ ठीक चल रहा था लेकिन जैसे ही आपातकाल की घोषणा हुई दोनों के बीच काफी कुछ बदल गया। मनोज कुमार ने आपातकाल का खुलकर विरोध किया। कहा जाता है कि आपातकाल का विरोध करने वाले फिल्मी स्टार्स पर इतना बैन लगाया गया था कि उनकी फिल्म भी रिलीज होते ही बैन कर दी गई।

 

 

PunjabKesari

मनोज कुमार की फिल्म पर लगा बैन

 

 मनोज कुमार की फिल्म 'दस नंबरी' के साथ भी ऐसा ही कुछ हुआ। इसे सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने बैन कर दिया और इसके बाद रिलीज हुई फिल्म 'शोर' का भी कुछ ऐसा ही हश्र हुआ। 'शोर' के निर्देशक और मेकर दोनों ही मनोज थे।फिल्म के रिलीज होने से पहले ही इसे दूरदर्शन पर दिखाया गया जिसकी वजह से फिल्म सिनेमाघरों में कमाई नहीं कर पाई और इसे भारी नुकसान का सामना करना पड़ा। 

PunjabKesari

सरकार के खिलाफ जीते केस

ऐसे में मनोज कुमार के पास कोई चारा नहीं बचा और उन्होंने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। उन्होंने कई हफ्तों तक कोर्ट के चक्कर लगाए लेकिन इससे उन्हें फायदा हुआ और फैसला उनके पक्ष में आया। इसकी वजह से वह एकमात्र ऐसे फिल्ममेकर हैं जिन्होंने भारत सरकार के खिलाफ केस जीता है।

PunjabKesari

ठुकरा दिया सरकार का ऑफर

इस केस के बाद सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने उन्हें 'आपातकाल' पर फिल्म बनाने का ऑफर दिया लेकिन मनोज ने इसे ठुकरा दिया और साफ मना कर दिया। इस फिल्म की स्क्रिप्ट अमृता प्रीतम लिख रही थीं और यह एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म होने वाली थी। जब मनोज को इस बारे में पता चला तो उन्होंने अमृता प्रीतम को खूब डांटा और यह फिल्म नहीं बन पाई। 

 


 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News