''मैं अब संभाल नहीं पा रहा...विवाद से परेशान होकर समय रैना ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मेरा उद्देश्य सिर्फ लोगों को हंसाना था

Thursday, Feb 13, 2025-07:45 AM (IST)

मुंबई. कॉमेडियन समय रैना के शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' में गेस्ट बनकर आए रणवीर इलाहाबादिया के अश्लील बयान के बाद शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। हालांकि, अब समय ने अपने चैनल से सभी वीडियो भी डिलीट कर दिए हैं, लेकिन फिर भी ये मामला तूल पकड़े हुए है। ऐसे में अब इस विवाद से परेशान होकर हाल ही में समय रैना ने अपनी चुप्पी तोड़ी है।  

PunjabKesari
समय रैना ने तोड़ी चुप्पी
 

समय रैना ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर लिखा- “जो भी हो रहा है, मैं उसे संभाल नहीं पा रहा हूं। मैंने अपने चैनल से सभी 'इंडियाज गॉट लेटेंट' के वीडियोज हटा दिए हैं। मेरा उद्देश्य सिर्फ लोगों को हंसाना और खुशी देना था। मैं पूरी तरह से सभी संबंधित एजेंसियों के साथ सहयोग करूंगा, ताकि उनकी जांच सही तरीके से हो सके। धन्यवाद।”

PunjabKesari
 

रणवीर इलाहबादिया की सफाई
रणवीर इलाहबादिया ने इस मुद्दे पर अपनी सफाई दी है और अपने फैंस से बात की है। उन्होंने बताया कि इस विवाद के बाद उन्होंने 'इंडियाज गॉट लेटेंट' के सभी एपिसोड्स को अपने यूट्यूब चैनल से हटा दिया है।

 

विवाद का कारण
यह पूरा विवाद तब शुरू हुआ जब रणवीर इलाहबादिया ने शो में एक कंटेस्टेंट से उसके माता-पिता के बारे में भद्दा सवाल पूछा। इस सवाल की वजह से सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं आईं और लोग इस सवाल को अनैतिक और आपत्तिजनक मानने लगे। इसके बाद फिल्म इंडस्ट्री और अन्य सेलेब्रिटीज ने भी इस घटना पर अपनी नाराजगी जताई। महिला आयोग ने भी इस मामले का संज्ञान लिया और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी। मुंबई पुलिस ने 30 से 40 लोगों को समन जारी किया, और अपूर्व मुखीजा और आशीष चंचलानी से भी बुधवार को पुलिस ने बयान दर्ज किए।

 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News