महामंडलेश्वर बनने के लिए 10 करोड़ दिए..आरोपों पर ममता कुलकर्णी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मैंने खुद उधार लेकर गुरु दक्षिणा दी

Monday, Feb 03, 2025-04:34 PM (IST)

मुंबई. एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा जहां पिछले साल पति जहीर इकबाल संग अपनी शादी को लेकर खूब चर्चा में रहीं, वहीं इस साल वह अपनी लाइफस्टाइल को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। एक्ट्रेस पिछले साल से लगातार अपने पति संग वर्ल्ड टूर एंजॉय कर रही हैं। इसी बीच अब उन्होंने मोटे दाम पर अपना घर बेचा है, जिसे लेकर फिर से वह लाइमलाइट में आ गई हैं।


90s की मशहूर एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी इन दिनों संन्यास लेने के बाद काफी चर्चा में बनी हुई है। हाल ही में एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया के जरिए बताया था कि वह किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर बन गई हैं। हालांकि, कुछ दिनों बाद ममता से ये पद छीन लिया गया। कई लोगों ने उन पर आरोप लगाए कि उन्होंने किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर बनने के लिए 10 करोड़ रुपये दिए थे। वहीं, अब हाल ही में ममता ने इन सब आरोपों पर अपनी चुप्पी तोड़ी है।
 


हाल ही में ममता कुलकर्णी ने एक इंटरव्यू में पैसे देने के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि 10 करोड़ तो ज्यादा है उनके पास 1 करोड़ भी नहीं हैं।   
एक्ट्रेस ने कहा, मेरे पास 10 करोड़ तो दूर, 1 करोड़ रुपये भी नहीं हैं। सरकार ने मेरे बैंक अकाउंट जब्त कर लिए हैं। आप अंदाजा भी नहीं लगा सकते कि किस हाल में रह रही हूं। मेरे पास पैसे बिल्कुल भी नहीं हैं। मैंने किसी करीबी से उधार लेकर 2 लाख रुपये दिए, वो भी गुरु को दक्षिणा देने के लिए, जब मुझे महामंडलेश्वर बनाया गया।
  

 

उनका कहना है कि उनके तीन अपार्टमेंट रहने की हालत में नहीं हैं, क्योंकि वह 23 साल के लंबे समय से बंद पड़े थे।

 

बता दें, ममता कुलकर्णी ने साल 1992 में रिलीज हुई फिल्म तिरंगा से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था और साल 2000 में खुद को फिल्मी दुनिया से  अलग कर लिया था। उनके करियर की हिट फिल्मों में करण अर्जुन, सबसे बड़ा खिलाड़ी, बाजी और क्रांतिवीर जैसी फिल्में शामिल हैं।   

  


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News