''परिस्थितियों के कारण चीजें आगे नहीं बढ़ पाई..इरफान खान के बेटे बाबिल ने फिल्मों से लिया Break, मां सुतापा ने जताई खुशी

Sunday, May 18, 2025-02:14 PM (IST)

 

मुंबई. दिवंगत एक्टर इरफान खान के बेटे बाबिल खान पिछले दिनों एक वीडियो को लेकर खूब चर्चा में आए थे, जिसमें उन्होंने कुछ कलाकारों का नाम लेते हुए फिल्म इंडस्ट्री को 'रूड' और 'सबसे ज्यादा फेक' बताया था। वहीं, अब बार फिर बाबिल सुर्खियों में हैं। इस बार वजह कोई उनका शॉकिंग खुलासा नहीं, बल्कि उन्होंने फिल्मों से ब्रेक की घोषणा कर दी है। उनके ब्रेक पर मां सुतापा सिकदर ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी है।

 
 
बाबिल ने शनिवार शाम को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘बहुत हिम्मत, जुनून और आपसी सम्मान के साथ, साई राजेश सर और मैंने.. दोनों एक साथ इस जादुई सफर पर साथ आए। दुर्भाग्य से, अप्रत्याशित परिस्थितियों के कारण चीजें आगे नहीं बढ़ पाई, जैसा कि सभी ने योजना बनाई थी। चूंकि, मैं कुछ समय के लिए ब्रेक ले रहा हूं, इसलिए मैं साई राजेश सर और फिल्म की टीम को उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता हूं। मुझे पता है कि हमारे बीच बहुत प्यार है और हम भविष्य में जल्द ही मिलेंगे और एक साथ कुछ जादुई करेंगे।’


View this post on Instagram

A post shared by Babil (@babil.i.k)

बाबिल के इस ब्रेक की अनाउंसमेंट पर उनकी मां सुतापा ने कहा, ‘हर मां चाहती है कि उसका बच्चा खुश रहे... मेरा भी बस यही ख्वाब है। मेरा मानना है कि हर बच्चा एक अच्छा ब्रेक डिजर्व करता है। मैं चाहती हूं कि मेरा बेटा एक खूबसूरत हॉलीडे पर जाए, खुद के लिए थोड़ा वक्त निकाले। हम विदेश जा रहे हैं छुट्टियों पर...और वो पूरी तरह से ये सुकून डिजर्व करता है।’

  
सुतापा ने आगे कहा, ‘जहां तक उसके फैसलों की बात है... क्या मैं खुश हूं? पता नहीं, रिएक्शन क्या होना चाहिए... लेकिन इतना जरूर कहूंगी कि अगर कुछ उसके लिए काम नहीं आया या चीजें उल्टी पड़ गईं, तो भी शायद वो ही बेहतर था। अब वो खुद को थोड़ा वक्त दे सकता है, ब्रेक ले सकता है... और सबसे ज़रूरी बात – अपने आप का ख्याल रख सकता है। एक मां के लिए इससे बड़ी राहत क्या होगी?’

बाबिल खान का करियर
काम की बात करें तो बाबिल खान ने अपने करियर की शुरुआत पिता इरफान खान की फिल्म 'करीब करीब सिंगल' से बतौर कैमरा असिस्टेंट की थी। इसके बाद उन्होंने फिल्म 'कला' से एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी के अपोजिट एक्टिंग में डेब्यू किया। इसके बाद वह 'फ्राइडे नाइट प्तान', 'द रेलवे मैन' और 'लॉगआउट' जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं।
 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News