''एक भी  रुपया नहीं देना चाहिए..पाक स्टार्स पर फूटा ''सनम तेरी कसम'' के डायरेक्टर्स का गुस्सा, कही काम न देने की बात

Monday, May 12, 2025-03:37 PM (IST)

मुंबई. ऑपरेशन सिंदूर के बाद बॉलीवुड में नाम कमाने वाले पाकिस्तानी स्टार्स ने जिस तरह भारत के खिलाफ जहर उगला, उससे हर कोई हैरान रह गया। यहां तक कि इंडियन सेलिब्रेटीज भी अब पाक सितारों का विरोध करते नजर आ रहे हैं। इसी बीच हाल ही में बॉलीवुड एक्टर हर्षवर्धन राणे ने अपनी फिल्म 'सनम तेरी कसम' के सीक्वल में पाक एक्ट्रेस मावरा होकेन संग काम करने से इंकार कर दिया, क्योंकि उन्होंने भारत को बयान दिया था। वहीं, अब हाल ही में सनम तेरी कसम के डायरेक्टर्स विनय सप्रू और राधिका राव ने पाकिस्तानी स्टार्स को काम न देने की बात कही है।


'सनम तेरी कसम' के डायरेक्टर्स विनय और राधिका ने भारत के खिलाफ पाक स्टार्स के बयान पर नाराजगी जताई और कहा, "दशकों से सीमा पार आतंकवाद के कारण निर्दोष भारतीयों की जान जा रही है। इससे भी ज्यादा निराशाजनक बात यह है कि भारत में काम करने वाले, प्यार, सम्मान और अवसर पाने वाले पाकिस्तानी कलाकारों की चुप्पी या फिर बयानबाजी, दोनों ही हैं।" 

PunjabKesari


विनय सप्रू और राधिका राव ने आगे कहा कि वह भारत सरकार के साथ खड़े होकर कभी भी पाकिस्तानी सितारों को बॉलीवुड में काम नहीं देंगे। उन्होंने कहा, "हम अपनी सरकार के फैसले से पूरी तरह सहमत हैं। एक भी रुपया नहीं देना चाहिए। एक राष्ट्र के रूप में हमारे समय का एक भी मिनट नहीं देना चाहिए। किसी भी भारतीय प्लेटफॉर्म को उनके साथ नहीं जुड़ना चाहिए। सबसे महत्वपूर्ण बात हमारा राष्ट्र और हमारे लोगों का कल्याण है। हम अपनी सरकार के साथ खड़े हैं और उसके फैसले का पूरा समर्थन करते हैं। राष्ट्र सर्वोपरि हमेशा।"


मालूम हो, जम्मू के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने 
मावरा होकेन, हानिया आमरि और माहिरा खान समेत कई पाक सेलेब्स के इंस्टाग्राम अकाउंट को देश में बैन कर दिया है। साथ ही उनके टीवी शोज या फिल्मों भी भारत में बंद कर दिया है।


 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News