सना खान ने हिंदू एक्ट्रेस को बुर्का पहनने के लिए डाला दवाब तो हुईं ट्रोल, संभावना सेठ ने किया सच का खुलासा
Thursday, Mar 06, 2025-11:09 AM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड की दुनिया का हिस्सा रह चुकीं एक्ट्रेस सना खान शोबिज छोड़ने के बाद भी अक्सर किसी न किसी वजह को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं। हाल ही में उनका सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वह एक्ट्रेस संभावना सेठ को बुर्का पहनने के लिए दबाव डालती नजर आ रही थीं। इसके लिए सना को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया। अब इस मामले पर संभावना सेठ ने अपनी प्रतिक्रिया दी है और इस वीडियो की असलियत सामने रखी है।
संभावना ने इस पूरे मामले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सना खान दिल की एक बहुत ही साफ इंसान हैं और वह उनकी बहुत अच्छी दोस्त हैं। संभावना का कहना है कि वायरल वीडियो पूरी तरह से गलत तरीके से लिया गया। उन्होंने कहा कि सना ने यह सारी बातें मजाक में कही थीं।
संभावना ने कहा, "हम दोनों के बीच दोस्ती में ऐसी बातें होती रहती हैं और इसका मतलब यह नहीं था कि सना मुझे सच में बुर्का पहनने के लिए कह रही थीं।"
उन्होंने आगे कहा कि अगर सना ने ऐसा कुछ कहा होता, तो वह भी सना से कह सकती थीं कि वह शॉर्ट ड्रेस पहन लें, क्योंकि दोस्तों के बीच ऐसे मजाक होते रहते हैं। संभावना ने उन सभी लोगों से भी अपील की, जो सना को ट्रोल कर रहे थे और उन्हें नफरत भरे कमेंट्स दे रहे थे कि वह ऐसा न करें और सना के खिलाफ गलत धारणा न बनाएं।
यह पूरा मामला तब सामने आया, जब सना खान ने अपने रमजान स्पेशल शो में भोजपुरी एक्ट्रेस संभावना सेठ को बुलाया था। शो से पहले जब दोनों ने मुलाकात की, तो सना ने संभावना के कपड़ों पर कुछ कमेंट किए थे। इस दौरान सना ने संभावना से यह भी कहा कि उनके पास अच्छी सलवार-कमीज नहीं है और उन्हें बुर्का पहनने के लिए दबाव डाला। हालांकि, संभावना ने बाद में यह स्पष्ट किया कि यह सब मजाक-मस्ती में हुआ था, लेकिन यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसके बाद सना को आलोचनाओं का सामना करना पड़ा।