''नच बलिए-8'' में ये आइटम गर्ल पति के साथ बिखेरेंगी अपने डांस के जलवे

Friday, Apr 14, 2017-11:51 AM (IST)

मुंबईः एक्ट्रैस संभावना सेठ आइटम गर्ल रह चुकी है। उन्हें उनके डांस की वजह से जाना जाता है।

PunjabKesari

संभावना जल्द ही रियालिटी शो 'नच बलिए-8' में दिखाई देंगी। संभावना शो में पति अविनाश द्विवेदी के साथ पार्टिसिपेट करेंगी। सूत्रों के मुताबिक ये कपल शो में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट होगा। जो आने वाले वीक में शो का हिस्सा बनेगा। 

PunjabKesari

बता दें कि संभावना ने पिछले साल 14 जुलाई को अविनाश से घरवालों के खिलाफ जाकर शादी की थी। संभावना ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अविनाश के साथ एक डांस प्रेक्टिस करते हुए वीडियो शेयर किया है। जिसमें दोनों 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' सॉन्ग पर डांस करते नजर आ रहे हैं।

PunjabKesari

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News