Deva BO Collection Day 2: ''देवा'' ने दूसरे दिन भी की शानदार कमाई, बजट का 20% हुआ रिकवर
Saturday, Feb 01, 2025-04:54 PM (IST)
बाॅलीवुड तड़का : शाहिद कपूर की एक्शन-थ्रिलर फिल्म 'देवा' 31 जनवरी, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। यह फिल्म साउथ की मुंबई पुलिस से इंस्पायर्ड है और दर्शकों को इसका बेसब्री से इंतजार था, खासकर जब इसका टीज़र सामने आया था।
देवा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
फिल्म के पहले दिन की कमाई 5.5 करोड़ रुपये रही। दूसरे दिन, यानी 1 फरवरी तक, फिल्म ने 1.69 करोड़ रुपये और कमाए हैं। इस प्रकार, अब तक फिल्म का कुल कलेक्शन 7.19 करोड़ रुपये हो चुका है। हालांकि, ये आंकड़े फाइनल नहीं हैं और इसमें बदलाव हो सकता है। फाइनल डेटा आने के बाद इसे अपडेट किया जाएगा।
देवा Vs स्काई फोर्स
अक्षय कुमार की फिल्म 'स्काई फोर्स' 24 जनवरी को रिलीज हुई थी। इसके बावजूद देवा ने पहले दिन अच्छा कलेक्शन किया। जहां देवा ने 5.5 करोड़ रुपये कमाए, वहीं स्काई फोर्स का कलेक्शन केवल 4.6 करोड़ रुपये रहा। अब वीकेंड पर दोनों फिल्मों को छुट्टियों का फायदा मिल सकता है।
देवा की स्टार कास्ट और बजट
फिल्म का निर्देशन मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के डायरेक्टर रोशन एंड्र्यूज ने किया है। शाहिद कपूर फिल्म में लीड रोल में हैं, और उनके साथ प्रवेश राणा, गिरीश कुलकर्णी, और पूजा हेगड़े भी अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म का बजट 50 करोड़ रुपये है। पहले दो दिनों में ही फिल्म ने अच्छा कलेक्शन किया है, और अगर यह ट्रेंड जारी रहा, तो फिल्म जल्द ही अपने बजट का 20% कलेक्शन कर लेगी।