सलमान खान की फिल्म "दबंग" में नजर आने वाली ये एक्ट्रैस अब दिखतीं हैं बेहद बोल्ड
Thursday, Mar 22, 2018-01:53 PM (IST)

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की फिल्म दबंग में हिस्सा लेने वाली एक्ट्रैस संदीपा धर की हाल ही में कुछ तस्वीरें सोशल साइट पर काफी वायरल हो रही हैं।
इन तस्वरों में वह बेहद बोल्ड लुक में नजर आने वाली है। संदीपा ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिग से की थी। तस्वीरों में उनका लुक फैंस के दिलों की धड़कनें बढ़ा देने वाला है।
बता दें कि संदीपा आज बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रैसेस में शुमार हैं। उन्होंने दबंग के अलावा "इस लाइफ" में भी काम किया। इसके अलाव संदीपा ने ईसिस फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की।
संदीपा जल्द ही फिल्म "फिरकी" में भी नजर आने वाली हैं। वैसे उन्होंने कई फिल्मों में काम किया लेकिन उनको इतनी सफलता नही मिल पाी जिसकी वो हकदार थीं।