पहलगाम हमले के बाद बैन हुई ''अबीर गुलाल'', अब फवाद खान की हीरोइन ने इंस्टाग्राम से हटाए फिल्म से जुड़े पोस्ट
Monday, May 05, 2025-02:13 PM (IST)

मुंबई. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले के बाद देशभर में आक्रोश का माहौल है। इस हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के रिश्ते और अधिक तनावपूर्ण हो गए हैं। इस तनाव का असर मनोरंजन जगत पर भी साफ देखने को मिला है। वाणी कपूर और फवाद खान की फिल्म ‘अबीर गुलाल’, जो कि 9 मई को रिलीज होने वाली थी उस पर भी बैन लग गया। इसके अलावा फिल्म से जुड़े गाने और प्रमोशनल वीडियो भी यूट्यूब से हटा दिए गए। इसी बीच अब फिल्म की लीड एक्ट्रेस वाणी कपूर ने भी स्थिति को देखते हुए बड़ा कदम उठाया है।
वाणी कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से 'अबीर गुलाल' से जुड़े सभी पोस्ट हटा दिए हैं। वाणी की प्रोफाइल पर अभी उनकी दूसरी फिल्मों जैसे 'रेड 2' के पोस्ट्स तो दिख रहे हैं, लेकिन 'अबीर गुलाल' का कोई ज़िक्र नहीं है।
इससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि या तो उन्होंने पोस्ट्स डिलीट कर दिए हैं या Archive कर दिए हैं। हालांकि, इस पर अभी तक वाणी कपूर की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
फवाद खान की बॉलीवुड वापसी पर लगा विराम
फवाद खान, जो लंबे समय बाद 'अबीर गुलाल' के जरिए बॉलीवुड में वापसी कर रहे थे, अब फिर उनके कमबैक पर ब्रेक लग गया है। भारत में पहले से ही पाकिस्तानी कलाकारों पर अनौपचारिक प्रतिबंध लगा हुआ था, जो अब और सख्त रूप ले चुका है।