सोशल मीडिया फॉलोअर्स के खेल में फंसी संध्या मृदुल, कहा- टैलेंट भी मायने नहीं रखता
Saturday, Oct 25, 2025-05:47 PM (IST)
बॉलीवुड तड़का: टीवी और फिल्म इंडस्ट्री की अभिनेत्री संध्या मृदुल ने हाल ही में अपने करियर को लेकर एक भावनात्मक बयान दिया है। उन्होंने खुलासा किया कि सोशल मीडिया पर उनके फॉलोअर्स की संख्या कम होने की वजह से उन्हें नए प्रोजेक्ट्स मिलना मुश्किल हो गया है।
सोशल मीडिया की वजह से काम नहीं मिल रहा
संध्या मृदुल ने बताया कि एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में आजकल कलाकारों की काबिलियत के बजाय उनके सोशल मीडिया फॉलोअर्स पर ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उनके पास पर्याप्त टैलेंट है, लेकिन जब उनके फॉलोअर्स कम होते हैं तो उन्हें नए प्रोजेक्ट्स नहीं मिलते। संध्या ने इस स्थिति को “असमंजस वाली बात” बताया और कहा: "अगर फेमस नहीं होंगे तो फॉलोअर्स कैसे मिलेंगे, और फॉलोअर्स नहीं मिलेंगे तो काम कैसे मिलेगा?"
फिल्म और टीवी का अनुभव
संध्या मृदुल को ‘हनीमून ट्रैवल्स प्राइवेट लिमिटेड’ और ‘पेज 3’ जैसी फिल्मों में देखा जा चुका है। इसके अलावा, उन्होंने टीवी इंडस्ट्री में भी कई प्रोजेक्ट्स किए हैं। बावजूद इसके, सोशल मीडिया की इस नई व्यवस्था के कारण उनका करियर प्रभावित हो रहा है।
काम और लुक को लेकर बढ़ी चिंता
संध्या ने बताया कि उनके मैनेजर ने यह भी कहा कि उनका लुक “अमीरों जैसा नहीं है” और इसी वजह से कुछ प्रोजेक्ट्स उनके हाथ से निकल गए। संध्या ने कहा:
"ऊपर से मैनेजर कह रही हैं कि आपका लुक अमीरों वाला नहीं है। काम नहीं मिलेगा, फॉलोअर्स नहीं होंगे, फेमस नहीं होंगे, पैसा नहीं मिलेगा। मेरी लुक ही अमीर रहेगी, मैं नहीं। प्लीज मदद करें।"
सोशल मीडिया और इंडस्ट्री का दबाव
संध्या की इस बात से यह साफ है कि आज की इंडस्ट्री में सिर्फ टैलेंट ही नहीं, बल्कि सोशल मीडिया की पहुंच और लोकप्रियता भी कलाकारों के करियर पर बड़ा असर डाल रही है। फैंस और उद्योग के लिए यह एक चेतावनी भी है कि केवल डिजिटल फॉलोअर्स के आधार पर किसी कलाकार की योग्यता को न आंका जाए। संध्या मृदुल का यह बयान सोशल मीडिया और मनोरंजन उद्योग के बदलते माहौल पर एक गंभीर प्रकाश डालता है और दर्शकों में चर्चा का विषय बन गया है।
