भूतों के बाबा बने संजय दत्त तो हॉरर लुक में दिखीं मौनी..The Bhootnii के मेकर्स ने शेयर किया फर्स्ट लुक पोस्टर

Friday, Mar 28, 2025-12:19 PM (IST)

मुंबई. संजय दत्त पिछले कुछ समय से अपनी आगामी फिल्म 'द भूतनी' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। यह फिल्म इस साल की बहुचर्चित फिल्मों में से एक है, जिसका फैंस को बेसब्री से इंतजार हैं। इसी बीच मेकर्स ने इस फिल्म से संजय दत्त का पहला पोस्टर जारी किया है। संजय के अलावा इस फिल्म के स्टारकास्ट मॉनी रॉय, सनी सिंह, पलक तिवारी के पोस्टर भी जारी किए गए हैं।

View this post on Instagram

A post shared by Soham Rockstar Entertainment (@sohamrockstrent)

 

संजय दत्त पिछले कुछ समय से अपनी आगामी फिल्म 'द भूतनी' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। यह फिल्म इस साल की बहुचर्चित फिल्मों में से एक है, जिसका फैंस को बेसब्री से इंतजार हैं। इसी बीच मेकर्स ने इस फिल्म से संजय दत्त का पहला पोस्टर जारी किया है। संजय के अलावा इस फिल्म के स्टारकास्ट मॉनी रॉय, सनी सिंह, पलक तिवारी के पोस्टर भी जारी किए गए हैं।

संजय दत्त ने सोशल मीडिया पर एक पोस्टर शेयर किया। साथ में पोस्ट में लिखा, जिनसे भूत, प्रेत, जिन और पिशाच भी जाएंगे डर के भाग, बाबा लगाएंगे सबकी वाट। ट्रेलर 29 मार्च को। भूतनी के लिए तैयार हो जाइए, 18 अप्रैल से सिनेमाघरों में।  

 

View this post on Instagram

A post shared by Soham Rockstar Entertainment (@sohamrockstrent)

संजय दत्त फिल्म 'द भूतनी' में बाबा का रोल निभाएंगे। पोस्टर में उन्हें एक पेड़ की शाखाओं से बंधा हुआ दिखाया गया है, जबकि उनके हाथ में आग की लपटों में घिरी दो तलवारें नजर आ रही हैं।


वहीं, मौनी रॉय के लुक की बात करें तो वह ग्रीन ड्रेस में नजर आ रही हैं। उनकी ग्रीन आंखों में मोहब्बत दिख रही है।

बता दें, फिल्म द भूतनी में संजय दत्त और मौनी रॉय के अलावा सनी सिंह, पलक तिवारी, आसिफ खान जैसे कलाकार नजर आएंगे। इस फिल्म का निर्देशन और लेखन सिद्धांत सचदेव ने किया है। संजय दत्त ने इस फिल्म का निर्माण दीपक मुकुट के साथ किया है।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News