कमलेश नहीं ये है संजय दत्त के असली दोस्त, हमेशा संजू के साथ रहे चट्टान बनकर

Monday, Jul 02, 2018-02:52 PM (IST)

मुंबई: फिल्म 'संजू' बॉक्स ऑफिस पर काफी धमाल मचा रही है। फिल्म ने महज तीन दिन में 120 करोड़ कमा लिए है। फिल्म में संजय दत्त की जिंदगी से जुड़े तमाम छोटे बड़े किस्सों को राजकुमार हिरानी ने हू-ब-हू पर्दे पर उतारा है। 'संजू' में रणबीर के बाद किसी कलाकार की सबसे ज्यादा तारीफ हो रही है तो वो हैं परेश रावल और विक्की कौशल। परेश रावल के बारे में तो सभी जानते हैं कि उन्होंने सुनील दत्त का किरदार निभाया है लेकिन फिल्म देखकर आपके जहन में भी सवाल उठ रहा होगा कि दरअसल फिल्म में विक्की कौशल ने जो कमली का रोल निभाया है वो संजय दत्त के किस दोस्त पर आधारित है।

 

PunjabKesari

 

दरअसल फिल्म में जिस दोस्त के बारे में बताया गया है उनका नाम कमली नहीं बल्कि उनका असली नाम परेश गिलानी है। संजू बाबा के दोस्त परेश बिजनेसमैन हैं और लॉस एंजिलस में रहते हैं। परेश से संजू की दोस्ती स्कूल के दिनों में हुई थी। परेश हमेशा संजय दत्त के साथ हर मुश्किल वक्त में रहे। हालांकि फिल्म में दिखाया गया है कि परेश नरगिस दत्त के बड़े फैन हैं और उनकी मुलाकत संजय दत्त से नरगिस दत्त की बीमारी के दौरान होती है। जब वो नरगिस के कमरे में गणपति रखने जाते हैं।

 

PunjabKesari

 

परेश चट्टान बनकर हमेशा संजू के साथ हर मुश्किल वक्त में रहे। संजय दत्त जब ड्रग्स की लत से जूझ रहे थे तब भी और जब बाबा जेल गए तब भी। दोनों की दोस्ती वक्त के साथ गहरी होती चली गई। हालांकि परेश स्वभाव से बेहद शर्मीले हैं, इसलिए संजू बाबा के साथ कभी भी स्पॉटलाइट में आने से बचते रहे हैं। गिलानी एक उद्यमी और आत्मनिर्भर व्यापारी हैं। उन्हें आज एक बिजनेस टाइकून के तौर पर भी जाना जाता है। गिलानी 'मून एक्सप्रेस', 'एक्सप्राइज' और 'रैडिममुने' जैसी कंपनियों का हिस्सा हैं। यह कंपनियां आज दुनियाभर में वैश्विक चुनौतियों को हल करती हैं। 


Punjab Kesari

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News