कैंसर से जंग जीतने के बाद संजय दत्त ने दशहरा पर की पूजा, पत्नी मान्यता ने कहा- ''आप ही मेरे राम''
Monday, Oct 26, 2020-10:30 AM (IST)
मुंबई: बाॅलीवुड एक्टर संजय दत्त ने हाल ही में कैंसर जैसी जानलेना बीमारी सं जंग जीती। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया के जरिए दी थी। अब कैंसर से जंग जीतने के बाद संजय दत्त अपने परिवार के साथ खुशियों के पल बिता रहे हैं।
इसी बीच संजय दत्त का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में संजय दत्त दशहरे के मौके पर पूजा करते दिख रहे हैं। इस वीडियो को संजय दत्त की पत्नी मान्यता ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है। वीडियो में संजय दत्त भगवान के सामने आरती करते हुए नजर आ रहे हैं।
इस वीडियो के साथ मान्यता दत्त ने अपनी पोस्ट में लिखा- 'इस दशहरा को मैं एक ऐसे शख्स के लिए समर्पित करना चाहती हूं जो न केवल मेरे लिए बल्कि कई अन्य लोगों के लिए भी प्रेरणा रहे हैं। जिंदगी ने उन्हें बहुत सी मुश्किलें दी हैं, लेकिन उन्होंने हमेशा धैर्य, अनुग्रह और प्रेम के साथ संघर्ष किया है।'
मान्यता ने आगे लिखा-'और जब हमें लगने लगा कि आखिरकार हमारे पास शांति आ गई है तो जिंदगी ने एक और चुनौती दे दी थी। आज उन्होंने एक बार फिर साबित कर दिया है कि एक सकारात्मक दिमाग जीत सकता है। मुश्किल परिस्थितियों को लचीलापन और साहस से जीता जा सकता है। सच में संजू जैसा कोई नहीं है। आपने मुझे सिखाया कि जब हालात कठिन हो जाते हैं तो मजबूत इरादों वाला इंसान और मजबूत हो जाता है। आप मेरी ताकत, मेरा गौरव, मेरे राम हो।'
संजय दत्त का आरती करते का ये वीडियो सोशल साइट पर काफी वायरल हो रहा है। फैंस के साथ-साथ स्टार्स भी उनकी वीडियो पर कमेंट कर रहे हैं। बता दें कि संजय दत्त पिछले कुछ समय से फेफड़े के कैंसर से जूझ रहे थे। इस बात की जानकारी उन्होंने कुछ महीने पहले एक बयान जारी करके दी थी।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, संजू चौथी स्टेज के कैंसर से पीड़ित थे और उनका इलाज मुंबई के कोकिलाबेन हॉस्पिटल में चल रहा था। फिलहाल संजय दत्त पूरी तरह के ठीक हो चुके हैं। संजय दत्त के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह 'शमशेरा', 'भुज', 'केजीएफ', 'पृथ्वीराज' और 'तोरबाज' जैसी फिल्मों में नजर आएंगे।