Jackie Shroff के बर्थडे पर Sanjay Dutt ने शेयर की अनदेखी तस्वीरें, लिखा- Stay the rockstar you are

Sunday, Feb 02, 2025-03:15 PM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : जैकी श्रॉफ ने 1 फरवरी को अपना जन्मदिन मनाया और उन्हें हर तरफ से ढेर सारी शुभकामनाएं मिलीं। संजय दत्त ने भी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर जैकी के साथ कुछ अनदेखी तस्वीरें शेयर करते हुए उन्हें जन्मदिन की बधाई दी। दोनों अभिनेता आने वाली फिल्म 'Housefull 5' में एक साथ नजर आने वाले हैं।

संजय दत्त ने अपने एक्स हैंडल पर जैकी के साथ खींची गई तस्वीरें शेयर की और लिखा, "Happy Birthday, Bhidu! @apnabhidu Stay the rockstar you are!" जैकी की पत्नी आयेशा श्रॉफ ने भी अपने पति को 68वें जन्मदिन पर एक दिल छूने वाली पोस्ट लिखी। इस पोस्ट में उन्होंने कुछ पुरानी तस्वीरें शेयर की, जो उनके रिश्ते की यात्रा को दर्शाती हैं। आयेशा ने कहा कि उनका सफर "ऊंचाइयों और उतार-चढ़ाव" से भरा हुआ था।

आयेशा ने अपनी पोस्ट में कुछ अनदेखी तस्वीरें भी शेयर की, जिसमें एक तस्वीर उनकी शादी की थी। उन्होंने पुरानी तस्वीरों के साथ अपने रिश्ते की यादें ताजा की। आयेशा ने लिखा, 'हैप्पी बर्थडे जैग्गू! तुम्हारे बारे में क्या कहूं! मैंने तुम्हारे साथ बड़े होकर, हर उतार-चढ़ाव को देखा है। लेकिन सबसे ऊपर तुम बिना किसी संदेह के दुनिया के सबसे अच्छे पिता हो।'

जैकी की बेटी कृष्णा श्रॉफ ने भी अपने पिता के लिए एक प्यारी सी पोस्ट शेयर की। इंस्टाग्राम स्टोरी में कृष्णा ने पिता के साथ एक फोटोशूट की झलक शेयर की और लिखा, 'Happiest of days to my everything।'

पिछले साल जून में जैकी और आयेशा ने अपने 47th शादी की सालगिरह मनाई थी। इस खास मौके पर आयेशा ने एक थ्रोबैक फोटो शेयर की, जिसमें दोनों सफेद और ओलिव ग्रीन कपड़े पहने हुए नजर आ रहे थे। तस्वीर में उनके चेहरे पर प्यार और दोस्ती की चमक साफ दिख रही थी। आयेशा ने लिखा, 'Happy anniversary to us!!! 47 years!!! To friendship and the best two kids in the WORLD।'

काम की बात करें तो जैकी श्रॉफ को हाल ही में फिल्म 'बेबी जॉन' में देखा गया था।


 


Content Editor

Mehak

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News