डेटिंग रूमर्स के बीच क्रिकेटर मोहम्मद सिराज ने बताया आशा भोसले की पोती संग अपना रिश्ता, तस्वीर शेयर कर लिखी ये बात

Monday, Jan 27, 2025-10:01 AM (IST)

मुंबई: आशा भोसले की पोती जनाई भोसले इन दिनों अपनी डेटिंग लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। बीते दिनों से ही जनाई भोसले का नाम भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के साथ जुड़ रहा है। दरअसल, जनाई ने अपने 23वें जन्मदिन की कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की थीं।

PunjabKesari

फैंस को हैरानी की बात यह लगी कि इन तस्वीरों में से एक में सिराज भी उनके साथ थे। इस तस्वीर में दोनों एक दूसरे को देखकर हंस रहे थे। कुछ ही देर में यह फोटो इंटरनेट पर वायरल होने लगी और दर्शक अनुमान लगाने लगे कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं।

PunjabKesari

 

इससे पहले कि ये अफवाहें किसी परेशानी का कारण बनतीं जनाई ने सिराज के साथ अपने रिश्ते को स्पष्ट किया और उनके साथ इंस्टाग्राम पर उसी पोस्ट (जिसमें दोनों हंस रहे थे) को स्टोरी पर लगाकर लिखा, 'मेरे प्यारे भाई'। 

PunjabKesari

वहीं  मोहम्मद सिराज ने जनाई के साथ अपने रिश्ते को स्पष्ट किया और उनके साथ इंस्टाग्राम पर उसी पोस्ट (जिसमें दोनों हंस रहे थे) को स्टोरी पर लगाकर लिखा-"मेरी बहन के जैसी कोई बहना नहीं। बिना इसके कहीं भी मुझे रहना नहीं। जैसे है चांद सितारों में, मेरी बहना है एक हजारों में।" 

 जनाई, एक युवा सिंगर हैं जो अपनी सुरीली आवाज के लिए जानी जाती हैं।  जनाई को अक्सर अपनी दादी आशा भोसले के साथ स्पाॅट किया जाता है। 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News