चंकी पांडे ने शेयर की Griha Laxmi Co-Star हिना खान के साथ तस्वीरें, कैप्शन में लिखा- Powerhouse Of Talent

Wednesday, Jan 22, 2025-01:40 PM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : हिना खान ने अपनी बीमारी के कुछ ही महीने बाद स्क्रीन पर अपनी जबरदस्त वापसी की है। अभिनेत्री को हाल ही में एपिक ऑन के शो 'गृह लक्ष्मी' में देखा गया, जहां उन्होंने मुख्य भूमिका निभाई। इस क्राइम थ्रिलर शो में उनके साथ चंकी पांडे और दिब्येंदु भट्टाचार्य भी अहम किरदारों में नजर आए। 16 जनवरी को 'गृह लक्ष्मी' का रिलीज होने के बाद, अभिनेता चंकी पांडे ने अपने इंस्टाग्राम पर शो के सेट्स से कुछ बैक-टू-बैक तस्वीरें शेयर की।

चंकी ने अपनी पोस्ट में हिना की तस्वीरें शेयर की, जिनकी तारीफ करते हुए वह उन्हें प्यार से सराह रहे थे। पहली तस्वीर में 62 वर्षीय अभिनेता हिना के साथ मुस्कुराते हुए पोज देते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसके बाद की तस्वीरों में शो के सेट्स पर दोनों लंच करते हुए नजर आए। इन तस्वीरों के अलावा चंकी ने अपनी कुछ और तस्वीरें भी शेयर की, जिसमें उन्होंने शो में अपने लुक को दिखाया।

चंकी ने अपनी पोस्ट का समापन एक प्यारी सी सेल्फी के साथ किया, जिसमें वह हिना के साथ हैं और उनके पीछे रात में एक मंदिर भी नजर आ रहा है। पोस्ट के कैप्शन में चंकी ने लिखा, 'With this Power house of Talent @realhinakhan celebrating the success of #grihalakshmi only on EpicON।'

View this post on Instagram

A post shared by Chunky Panday (@chunkypanday)

चंकी की पोस्ट को हिना ने तुरंत देखा और प्यार भरी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, "आई लव यु" और उसके साथ रेड हार्ट और फ्लावर इमोजी भी लगाए। अभिनेत्री महिमा चौधरी ने भी पोस्ट पर कमेंट किया, "Woohoo"।

हिना, जो Stage 3 के ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं, ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपने नए शो 'गृह लक्ष्मी' की झलकियां शेयर की थीं। इस पोस्ट में उन्होंने शो से अपनी कई तस्वीरें पोस्ट की, जहां वह एक गृहिणी का किरदार निभा रही हैं, जो अपने परिवार की मदद के लिए अपराध की दुनिया में कदम रखती है। एक तस्वीर में हिना, चेहरे पर मुस्कान के साथ दरवाजे के पास बैठी दिखाई दे रही हैं। कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'The #GrihaLaxmi vibe is all over my feed… Have you seen it yet?!'

View this post on Instagram

A post shared by 𝑯𝒊𝒏𝒂 𝑲𝒉𝒂𝒏 (@realhinakhan)

हिना खान ने जून महीने में ब्रेस्ट कैंसर का पता चलने के बाद इस बारे में खुलकर बात की थी। हालांकि उन्होंने अपनी सेहत के लिए काफी संघर्ष किया, लेकिन उन्होंने अपने पेशेवर काम में कोई कमी नहीं आने दी और इलाज के दौरान भी अपनी जिम्मेदारियों को निभाया। अपनी बीमारी के बारे में हिना ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस से साझा किया, ताकि वह दूसरों को भी प्रेरित कर सकें।

 


Content Editor

Mehak

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News