बेस्ट फ्रेंड कमली के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए संजय दत्त, सेल्फी के लिए उमड़ी भीड़
Saturday, Jul 07, 2018-12:24 PM (IST)

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त की जिंदगी पर आधारित फिल्म "संजू" ने बॉक्स अॉफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर नया रिकॉर्ड बनाया है। फिल्म में रणबीर कपूर ने दमदार किरदार निभाया है, जिसके बाद बॉलीवुड इंडस्ट्री से लेकर फैंस उनकी काफी तारीफ कर रहे हैं।
हाल ही में संजय दत्त अपने दोस्त कमली के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए।
इस दौरान दोनों एयरपोर्ट पर काफी मस्ती के मूड में नजर आए। दोनों ने मुस्कुराते हुए कैमरे के सामने पोज दिए।
वहीं एयरपोर्ट पर संजय के चाहने वालों ने उनसे तस्वीरें क्लिक करवाने की गुजारिश की। संजू बाबा ने भी फैंस को रोका नहीं और स्टाइल के साथ तस्वीरें खिंचवाई।
फैंस और संजय ने इस मोमेंट को पूरी तरह एंजॉय किया। संजय को देखकर फैंस की काफी भीड़ जमा हो गई और सभी ने उनके साधथ सेल्फी भई क्लिक करवाई।
फिल्म की बात करें तो वह "साहिब बीवी और गैंगस्टर 3" में नजर आएंगे. इसके अलावा वह रणबीर कपूर के साथ फिल्म "शमशेरा" में भी दिखेंगे।