करिश्मा के एक्स पति संजय कपूर की मौत सामान्य नहीं! दिवंगत की मां रानी ने लगाए गंभीर आरोप
Friday, Jul 25, 2025-05:53 PM (IST)

मुंबई. फिल्म एक्टरेस करिश्मा कपूर के एक्स पति और जाने-माने बिजनेसमैन संजय कपूर का पिछले महीने 12 जून को हार्ट अटैक से निधन हो गया था। वहीं, अब उनकी मौत को लेकर अब एक नया मोड़ सामने आया है। संजय कपूर की मां रानी कपूर ने बेटे की मौत की परिस्थितियों पर सवाल उठाते हुए कई गंभीर आरोप लगाए हैं।
रानी कपूर का कहना है कि 12 जून को लंदन में पोलो खेलते समय हुई संजय की मौत सिर्फ एक सामान्य दिल का दौरा नहीं था, बल्कि इसके पीछे कई संदिग्ध गतिविधियां हैं। उन्होंने दावा किया कि बेटे की मौत के तुरंत बाद उन पर दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करने का दबाव बनाया गया।
वकील का बयान: “ये सिर्फ एक दुर्घटना नहीं लगती”
रानी कपूर के वकील वैभव गग्गर ने मीडिया से बात करते हुए कहा: “मेरी मुवक्किल को गहरा दुख है कि उनके बेटे की असमय मौत को केवल एक दुर्घटना या हार्ट अटैक बताकर टालने की कोशिश की जा रही है। जब तक पूरी सच्चाई सामने नहीं आती, वो शांत नहीं बैठेंगी।”
एजीएम को रद्द करने की अपील
रानी कपूर ने सोना कॉमस्टार ग्रुप, जिसमें संजय कपूर अध्यक्ष थे, की आज प्रस्तावित वार्षिक आम बैठक (AGM) को रद्द करने की मांग की है। इसके लिए उन्होंने कंपनी के निदेशक मंडल और शेयरधारकों को पत्र लिखकर आग्रह किया है।
उनका कहना है कि AGM ऐसे समय में बुलाई गई है जब वो अभी भी बेटे की असामयिक मौत के सदमे से उबर नहीं पाई हैं।
Rani Kapur, mother of late businessman Sunjay Kapur, writes to Sona Comstar Board seeking deferment of AGM scheduled for July 25, alleging coercion, misuse of documents, and attempts to usurp family legacy after her son’s death. pic.twitter.com/CsPeoeMMUv
— ANI (@ANI) July 25, 2025
रानी कपूर ने अपने पत्र में लिखा है कि संजय की मौत के तुरंत बाद कुछ लोगों ने दवाब बनाकर उनसे कुछ अहम दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करवाए और परिवार की संपत्ति और विरासत पर कब्जा जमाने की कोशिश की गई।
उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने बेटे की मौत से जुड़े किसी भी तरह के आधिकारिक दस्तावेज या स्पष्टीकरण की बार-बार मांग की, लेकिन अब तक कुछ भी नहीं मिला।
वकील वैभव गग्गर ने यह भी स्पष्ट किया कि रानी कपूर ने अभी तक कोई कानूनी कार्यवाही शुरू नहीं की है, लेकिन उन्होंने AGM को स्थगित करने की मांग करते हुए अपने सभी कानूनी अधिकार सुरक्षित रखे हैं।
संजय कपूर की मौत
बता दें, संजय कपूर का निधन 12 जून 2025 को लंदन में पोलो खेलते समय दिल का दौरा पड़ने से हुआ था। एक सप्ताह बाद दिल्ली के लोधी रोड श्मशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया, जिसमें परिवार और कुछ करीबी लोग शामिल हुए।