वो हमारे परिवार की शान थी..सपना चौधरी के बेहद करीबी की मौत, टूटे दिल से शेयर किया अंतिम विदाई का वीडियो

Wednesday, Apr 16, 2025-05:44 PM (IST)

मुंबई. हरियाणवी सुपरस्टार और मशहूर डांसर-सिंगर सपना चौधरी इन दिनों बेहद भावुक और दुखी दौर से गुजर रही हैं। इस बार सिंगर  का ग़म किसी शो या गाने से जुड़ा नहीं, बल्कि उनके बेहद करीबी ने उनका साथ छोड़ दिया है। एक्ट्रेस के पालतू डॉगी की मौत हो गई हैं, जिससे सपना को बड़ा झटका लगा है। सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर कर उन्होंने अपना दर्द फैंस के साथ साझा किया है।

 

सपना और उनके पति वीर साहू ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर डॉगी को अंतिम विदाई का वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा- ''RIP वॉरियर गर्ल क्वीन. क्वीन सिर्फ एक जानवर नहीं थी, वो हमारे परिवार की शान थी। हमारे बेटे पोरस को चलना उसी ने सिखाया था। उसने पोरस को अपनी पीठ पर बिठाकर घुमाया, उसे सहारा दिया। मेरे गाने 'खलनायक' में भी उसकी अहम भूमिका थी। अब जब पोरस पूछेगा कि क्वीन कहां है, तो जवाब देना आसान नहीं होगा। करीब 11 साल की थी। ''

 

View this post on Instagram

A post shared by Veer Sahu (@veersahuofficial)

सपना-वीर ने आगे लिखा, "क्वीन ने एक रानी की तरह जीवन जिया और रानी की तरह ही विदा ली। अब वह प्रकृति में विलीन हो गई है। यह जीवन का चक्र है। हम प्रार्थना करते हैं कि उसे मुक्ति मिले और वह प्रभु के चरणों में स्थान पाए।"


गौरतलब है कि सपना चौधरी ने 24 जनवरी 2020 को सिंगर और एक्टर वीर साहू से गुपचुप तरीके से मंदिर में शादी की थी। इस शादी और उनके प्रेग्नेंसी की खबरें बाद में सामने आईं, जिसके बाद सपना को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल भी किया गया। इस पर वीर साहू ने कड़े शब्दों में जवाब देते हुए कहा था: "हमने अपनी मर्जी से शादी की है, किसी को इससे कोई फर्क नहीं पड़ना चाहिए।"


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News