लवर बॉय बने MS Dhoni, करण जौहर ने शेयर किया कैप्टन कूल का रोमांटिक वीडियो

Tuesday, Apr 15, 2025-04:46 PM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : क्रिकेट के मैदान में अपने शांत स्वभाव और शानदार खेल से दिल जीतने वाले MS धोनी अब एक नए और चौंकाने वाले अंदाज में नजर आए हैं। इस बार माही ने फैंस को अपनी रोमांटिक एक्टिंग से चौंका दिया है। मशहूर फिल्ममेकर करण जौहर ने धोनी के इस नए रूप को सोशल मीडिया पर पेश किया, जिसे देख हर कोई कह उठा, 'क्या बात है माही।'

करण जौहर ने शेयर किया धोनी का रोमांटिक वीडियो

करण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक प्रमोशनल वीडियो शेयर किया है, जिसमें धोनी एकदम फिल्मी हीरो की तरह नजर आ रहे हैं। लंबे बाल, मुस्कुराता चेहरा और हाथ में दिल के आकार का गुब्बारा, माही का ये नया अवतार फैंस को काफी पसंद आ रहा है। हालांकि पहली नजर में ये वीडियो किसी बॉलीवुड फिल्म का ट्रेलर लगता है, लेकिन असल में ये एक तेल कंपनी 'ग्लफ प्राइड' का विज्ञापन है। इसे डायरेक्ट किया है पुनीत मल्होत्रा ने और ये धर्मा प्रोडक्शन्स की एड यूनिट धर्मा 2.0 के तहत बनाया गया है।

माही का डायलॉग और ट्विस्ट

इस वीडियो में धोनी रोमांटिक डायलॉग बोलते हैं, 'तुम जो साथ चलती हो, हर सफर खूबसूरत बन जाता है।' शुरुआत में लगता है कि माही किसी लड़की से अपने प्यार का इजहार कर रहे हैं। लेकिन जैसे ही कैमरा थोड़ा हटता है, ट्विस्ट सामने आता है, धोनी की महबूबा असल में उनकी बाइक है।

View this post on Instagram

A post shared by Karan Johar (@karanjohar)

करण जौहर ने क्या कहा?

वीडियो को शेयर करते हुए करण जौहर ने लिखा, 'पेश है माही का नया अंदाज, हमारा नया लवर बॉय। लेकिन इस कहानी में एक ट्विस्ट है, क्योंकि माही की पहली मोहब्बत है उसकी बाइक। अब ये लव स्टोरी भी बन गई है ब्लॉकबस्टर।'

वीडियो का फिल्मी अंदाज

इस एड फिल्म की म्यूजिक, विजुअल्स और धोनी की अदायगी इतनी शानदार है कि कुछ सेकेंड के लिए ये एक बॉलीवुड मूवी का सीन लगती है। वीडियो के आखिर में स्क्रीन पर लिखा आता है, 'A Love Story Like No Other' और फिर अंत में 'Coming Soon' लिखा आता है और वीडियो खत्म हो जाती है। जिससे दर्शकों की उत्सुकता और भी बढ़ जाती है।

सोशल मीडिया पर छाया माही का नया लुक

ये वीडियो उस वक्त आया जब धोनी ने IPL 2025 में लखनऊ के खिलाफ शानदार पारी खेली थी। इसके तुरंत बाद ये वीडियो आने से धोनी की सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा हो रही है। फैंस कह रहे हैं, 'माही चाहे मैदान पर हों या पर्दे पर, हमेशा दिल जीत लेते हैं।'

क्या अब फिल्मों में दिखेंगे माही?

अब ये सवाल उठ रहा है कि क्या करण जौहर वाकई में धोनी को फिल्मों में लॉन्च करने की तैयारी कर रहे हैं या ये सिर्फ एक क्रिएटिव एड कैंपेन है। फिलहाल इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन इतना तय है कि माही का ये लवर बॉय अवतार फैंस को खूब पसंद आ रहा है।



 


Content Editor

Mehak

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News