लाल परी बन सपना चौधरी ने फैंस के दिलों पर चलाई छुरियां, रेड साड़ी में दिखाया स्टाइलिश लुक

Wednesday, Aug 27, 2025-05:59 PM (IST)

मुंबई. इन दिनों फैशन की दुनिया में लाल साड़ी का जादू एक बार फिर सिर चढ़कर बोल रहा है। खासकर सोशल मीडिया पर इसका क्रेज जबरदस्त तरीके से देखने को मिल रहा है। हाल ही में एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर को 'लाल रंग की साड़ी' गाने में देखने के बाद यह ट्रेंड और भी ज्यादा वायरल हो गया। इसी ट्रेंड को आगे बढ़ाते हुए अब हरियाणवी डांसर और सिंगर सपना चौधरी ने भी अपनी खूबसूरत लाल साड़ी लुक से फैंस का दिल जीत लिया है।

लाल साड़ी में सपना का खास वीडियो वायरल

सपना चौधरी ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वो एक बेहद स्टाइलिश रेड साड़ी में नजर आ रही हैं। यह साड़ी अपनी सादगी में खास है, क्योंकि इसके पल्लू पर सफेद रंग के दिल के आकार के डिजाइन वाले झुमके लटके हुए हैं, जो इसे यूनिक टच देते हैं।

 

View this post on Instagram

A post shared by Sapna Choudhary (@itssapnachoudhary)

वीडियो में सपना चौधरी का पहनावा भले ही पारंपरिक हो, लेकिन उन्होंने इसे एक मॉडर्न फील देने में कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने इस साड़ी के साथ एक खास रेड और वाइट कॉम्बिनेशन वाला ब्लाउज पहना है, जिस पर भी दिल के शेप बने हुए हैं और कॉलर पूरी तरह लाल है। सपना ने अपने बालों का एक सलीकेदार जूड़ा बनाया है, कानों में ट्रेंडी ईयररिंग्स पहने हैं और माथे पर एक छोटी सी लाल बिंदी लगाकर पूरे लुक को क्लासिक फिनिशिंग दी है।


इस वीडियो के साथ सपना ने कैप्शन में लिखा- "लाल साड़ी में एक शान, हर कदम पर एक कहानी।"
उनकी ये लाइन उनके अंदाज और आत्मविश्वास को बखूबी बयां करती है।

सपना चौधरी का नया गाना: 'सुथरी'

इस वीडियो में जिस गाने का इस्तेमाल किया गया है, वो सपना चौधरी का ही लेटेस्ट हरियाणवी सॉन्ग ‘सुथरी’ है। इस गाने को सोमवीर कथूरवाल ने अपनी आवाज दी है, जबकि इसमें सपना के साथ यश बैला नजर आ रहे हैं। ये जोड़ी पहले से ही हरियाणवी संगीत प्रेमियों के बीच काफी लोकप्रिय है।
 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News