ससुराल नहीं, मायके वालों संग आउटिंग पर निकलीं आलिया भट्ट, मम्मी-पापा और बहन संग दिखाया स्टाइलिश अंदाज
Wednesday, Aug 27, 2025-02:25 PM (IST)

मुंबई. एक्ट्रेस आलिया भट्ट को घूमने फिरने का बहुत शौक है। उन्हें अक्सर पति या फैमिली संग आउटिंग पर देखा जात है। वहीं, हाल ही में एक्ट्रेस को अपने पूरे परिवार (मायके) के साथ एक आउटिंग पर देखा गया। इस दौरान उनके साथ पिता महेश भट्ट, मां सोनी राजदान और बहन शाहीन भट्ट मौजूद थीं। इस फैमिली आउटिंग के दौरान सभी ने कैमरे के सामने मिलकर पोज दिए और आलिया पूरे समय मुस्कुराती हुईं नजर आईं।
सादगी भरे लुक में दिखीं बेहद स्टाइलिश
आलिया इस दौरान बेहद सिंपल लेकिन स्टाइलिश लुक में नजर आईं। उन्होंने हाई-वेस्ट ब्लू डेनिम जींस के साथ व्हाइट टैंक टॉप पहना, जिसके ऊपर उन्होंने ग्रे पिनस्ट्राइप ब्लेज़र डाला हुआ था। यह आउटफिट उनके कैजुअल लुक को एक पॉलिश्ड और एलिगेंट टच दे रहा था। इसके साथ आलिया ने छोटे गोल्ड हूप ईयररिंग्स पहने, जो उनके लुक को और भी निखार रहे थे।
एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें आलिया और उनकी बहन शाहीन भट्ट एक साथ कार से बाहर निकलती हैं और फिर दोनों ने साथ में कैमरे के लिए पोज दिए। इस वीडियो को देखकर फैंस ने दोनों बहनों की बॉन्डिंग की तारीफ की।
वर्कफ्रंट पर आलिया भट्ट
फिल्मों की बात करें तो आलिया के पास कई बड़े प्रोजेक्ट्स लाइन में हैं: उनकी अगली फिल्म है ‘अल्फा’, जो यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है। इस फिल्म में उनके साथ बॉबी देओल और शरवरी वाघ भी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे। इसके अलावा, आलिया संजय लीला भंसाली की बहुचर्चित फिल्म ‘लव एंड वॉर’ में भी नजर आने वाली हैं, जिसमें उनके साथ रणबीर कपूर और विक्की कौशल भी होंगे।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
तलाक की अफवाहों के बीच अकेले ही सोलो ट्रिप पर निकलीं हंसिका, तस्वीरों में दिखा एक्ट्रेस का हॉट अंदाज
